Tue. Oct 21st, 2025

बेगूसराय :: स्थापना दिवस के अवसर पर 09 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निकालेगी गौरव गाथा यात्रा 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आगामी कार्यक्रम व जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोसादपुर इकाई का बैठक मोसादपुर में नगर सह मंत्री कमल कुमार के आवास पर हुआ।

मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने के बदले दिन प्रतिदिन शिक्षा का स्तर गिरते जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीपीओ व अन्य पदाधिकारी के द्वारा लगातार स्कूल का निरीक्षण किया जाता है, तो डीईओ व डीपीओ सार्वजनिक करें कि अब तक कितनों पर कारवाई हुई व जांच के बाद स्कूल में क्या क्या सुधार हुआ।

शिक्षा विभाग में निरीक्षण के नाम पर डर भय दिखा के अवैध वसूली की जाती है। एबीवीपी DM , डीईओ, शिक्षा मंत्री से मांग करती है कि सभी स्कूल में बायोमेट्रिक लगाया जाय। साथ ही साथ आज भी कई स्कूल ऐसे हैं जहां एसएलसी के नाम पर सौ रुपिया लिया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन छात्र छात्राओं से लूट के शिक्षा विभाग कार्यालय को खुश करना बंद करे अन्यथा एबीवीपी जोड़दार आंदोलन करेगी।

मौके पर उपस्थित जिला संयोजक सोनू कुमार ने कहा कि बेगूसराय नगर इकाई में 9 जुलाई स्थापना दिवस के अवसर पर अभाविप गौरव गाथा यात्रा निकालेगी, यह यात्रा साइकिल से कॉपरेटिव कॉलेज से निकाला जायेगा जिसका समापन महिला कॉलेज में किया जाएगा। यह गौरव यात्रा की तैयारी जोड़ो से चल रही है ,कॉलेज ,लॉज में जाकर छात्र छात्राओं को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

इस मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदित्य कुमार व नगर सह मंत्री कमल कुमार ने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर में सैकड़ो छात्र छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया, किस वजह से पेंडिंग हुआ इस वजह का पता नही चल पाने के कारण छात्र छात्रा काफी परेशान हैं। यूनिवर्सिटी व कॉलेज जानबूझकर विद्यार्थी को परेशान कर रही है। स्नातकोत्तर एडमिशन में भी काफी धांधली किया गया है ,एडमिशन में जिले के छात्र छात्राओं व बाहरी छात्र छात्राओं के एडमिशन का अनुपात 25: 75 है।

यूनिवर्सिटी के द्वारा पिछले दिनों स्नातकोत्तर में हर विषय मे कुछ सीट बढ़ाया गया है, एबीवीपी मांग करती है कि ऐसे सीट पर बेगूसराय के छात्र छात्राओं की प्राथमिकता दी जाए ताकि वो नियमित वर्ग भी कर सके।

मौके पर राजा ,अमन ,भीम ,विवेक ,अविनाश ,अवनीश ,सत्यम ,राहुल ,केशव ,सुमित व अन्य मौजूद रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed