Tue. Oct 21st, 2025

डंडारी प्रखंड में एरिया कोऑर्डिनेटर के उपर अबैध संबंध का प्रयास सहित मनमानी का लगाया आरोप

डंडारी, बेगूसराय, NNT.

डंडारी प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप रविवार को जीविका कैडर के द्वारा अंशु कुमारी के नेतृत्व में एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अंशु कुमारी ने किया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में जीविका कैडरों ने भाग लिया।

इस बैठक के दौरान कई संगीन मामलों पर विचार विमर्श किया गया। खासकर पिछले दिनों जीविका बैंक मित्र अंशु कुमारी पर एसी के द्वारा अवैध संबंध का प्रयास किया गया था, लेकिन यह प्रयास असफल रही। जिसके कारण ही गुस्से में आकर एरिया कोऑर्डिनेटर पवन कुमार साह और कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर प्रयास कुमार चौधरी ने अंशु कुमारी पर साजिश रच कर अवैध गबन का आरोप लगाया और सेवा से मुक्त करा दिया।

जिसके विरोध में जीविका कैडर ने बैठक कर जीविका के उच्च पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन बेगूसराय से न्याय की गुहार लगाई है।

बैठक को संबोधित करते हुए बैंक मित्र अंशु कुमारी ने कही कि कुछ दिन पहले 11:00 बजे रात को एरिया कोऑर्डिनेटर पवन कुमार साह हमको बुलाया, लेकिन हम रात को जाने से इंकार कर दिया और उचित नहीं समझा। जिसके विरोध में ही उन्होंने कुछ जीविका दीदियों को अपने संपर्क में लेकर लोन का झांसा, हम दिला देंगे का झांसा देते हुए मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगवाया और सेवा से मुक्त करा दिया। जो कि मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगा है उसका कोई साक्ष्य नहीं है।

जीविका कैडर ने बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए विशेष रूप से एक्शन एरिया कोऑर्डिनेटर पवन कुमार साह के गलत नियति का आरोप लगाया और जिला प्रशासन सह जीविका के उच्च पदाधिकारी से बार-बार उचित कार्रवाई की अनुरोध करती है। अगर समय रहते जिला प्रशासन इस पर उचित कार्यवाही नहीं कर पाई तो हम लोग जीविका कैडर अपने स्तर से एसी पर कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने यह भी बताएं कि बैंक मित्र अंशु कुमारी पर लगाया गया आरोप निराधार और बेबुनियाद है। जीविका के एसी और सीसी का गलत नियत पूरा नहीं होने के कारण ऐसी साजिश करके उन्हें फंसाया गया है और सेवा मुक्त कर दिया गया है।

इसलिए जीविका कैडर संघ के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि बैंक मित्र पर लगे आरोप की निष्पक्ष जांच हो।
जीविका दीदियों ने एसी एरिया कोऑर्डिनेटर और कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर पर गबन और मनमानी का भी आरोप लगाया है।
साथ ही जीविका दीदियों ने इस परियोजना के उच्च स्तरीय पदाधिकारियों से मांग किया है कि एसी और सीसी कोऑर्डिनेटर को अविलंब बर्खास्त किया जाए और उसके जगह पर नए को रखा जाए।

मौके पर जीविका केडर गीता देवी, नीलम देवी, रंजू देवी, कृष्णा देवी, सुनीता देवी, सुलोचना देवी, मीना देवी, शिवम परी देवी, सुनीता देवी, दीपा देवी, संगीता देवी, रिंकू देवी, सीता देवी, पल्लवी कुमारी, राधा देवी, लक्ष्मी देवी, टुंपा देवी इत्यादि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed