बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज नॉलेज इंग्लिश एकेडमी तेघड़ा मे 10वी एवंम 11वी स्टूडेंट्स के लिए फ्री गाइडेंस काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया।
इस सेमिनार में दिल्ली के टीचर्स टीम जुड़कर बच्चो को उन्के चुने हुए बिषय मे आगे आने वाले समय मे अपने कैरियर का कैसे सही चुनाव करे इस पर चर्च किया गया।
साथ ही बच्चो ने भी बड़े उत्साह से सवाल किए और सवाल का जबाब मिला।
विद्यालय के प्रबंधक रजनीश कुमार चौघरी ने बच्चो को सर्टीफिकेट और कलेंडर देकर उत्साह बढाया। आने वाले समय मे बच्चों के लिए इस तरह के कार्य रामबाण साबित होगे।