बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी कार्यक्रम को लेकर बछवाड़ा इकाई का बैठक उच्च विद्यालय नारेपुर में किया गया।
बैठक में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के अनगिनत छात्रों को देशहित में काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है और साथ ही साथ उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके दायित्वों का बोध भी करवाता रहा है।
इस संगठन के स्थापना दिवस को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। संगठन ने न केवल छात्रों का चरित्र निर्माण किया है, बल्कि देश की राजनीति में भी अपनी खास जगह और प्रतिष्ठा हासिल की है।
मौके पर उपस्थित जिला संयोजक सोनू कुमार ने कहा कि 9 जुलाई को संगठन का 74 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस स्थापना दिवस के अवसर पर बेगूसराय के हर इकाई में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। इसी कड़ी में बछवाड़ा में भी 8 जुलाई को दौर व 9 जुलाई को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
नगर अध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने कहा कि एबीवीपी का आधिकारिक स्लोगन है- ज्ञान, शील और एकता. यानी की इस छात्र संगठन और इसके सदस्यों से यह अपेक्षा की जाती है कि यह इन तीनो शब्दों को केवल शब्द न माने बल्कि इनके गहरे अर्थ की तासीर को आत्मसात करते हुए इनके प्रति प्रतिबद्ध रहें।
मौके पर उपस्थित सुमन कुमार ईश्वर व पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ने कहा कि बछवाड़ा में डिग्री कॉलेज नही होने के वजह से हजारों छात्र छात्रा उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते या दूसरे जिले या काफी दूर आकर अध्ययन करने को मजबूर होते हैं। एबीवीपी बछवाड़ा में डिग्री कॉलेज के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगी।
मौके पर नगर मंत्री रोहित कुमार,राहुल ,मुकेश ,सुमित ,गोलू ,सुमन ,सौरभ ,पप्पू ,आर्यन ,मोहित ,अंकज ,रविराज ,विवेक ,गोविंद ,अभिषेक ,मनीष ,आदित्य व अन्य मौजूद थे।