बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफ़ाइनरी ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निकटवर्ती गाँव में स्वच्छता वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया।
स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के अंतर्गत आज 02 जुलाई को बरौनी रिफाइनरी के निकट स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गोविंदपुर में स्वच्छता वार्ता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने की। बरौनी रिफाइनरी की ओर से श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक(कर्मचारी सेवा, सीएसआर) ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वच्छता शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर 350 से अधिक से बच्चों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया। इसके उपरांत मोसादपुर और बथौली पंचायत के निवासियों के बीच स्वच्छता के विचार को प्रसारित करने के लिए स्वच्छता वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मोसादपुर और बथौली पंचायत के मुखिया भी उपस्थित थे।
रिफ़ाइनरी के अधिगम एवं विकास केंद्र में अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के लिए स्वच्छता परिचर्चा एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक (प्रबंधन सेवा, अधिगम एवं विकास) श्री एम एल कुमार ने की। इस अवसर पर श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक(कर्मचारी सेवा, सीएसआर) ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और श्री एम एल कुमार द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर 85 अप्रेंटिस प्रशिक्षु उपस्थित थे। पखवाड़ा के दौरान अप्रेंटिस प्रशिक्षु हेतु स्वच्छता पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है।