बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ किसी भी प्रकार के सुधार को लेकर गंभीर नहीं है कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन : एबीवीपी
@ लगातार दूसरे दिन आंदोलन पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ता, सोमवार को करेंगे भूख हड़ताल
जी डी कॉलेज परिसर में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता लगातार दूसरे दिन भी आंदोलन पर डटे रहे। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिर एक मांग पत्र कुलपति के नाम लिखकर प्राचार्य को सौंपा। जिसमें परीक्षा परिणाम में त्रुटि सुधार के लिए पत्र जारी करने की मांग की गई एवं नामांकन सूची में इतनी बड़ी त्रुटि के लिए छात्र कल्याण अध्यक्ष से नैतिक आधार पर इस्तीफा की मांग किया।
सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही। आंदोलन पर बैठे एबीवीपी के जिला संयोजक सोनू सरकार और नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों को छात्रों के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। हम आंदोलन पर बैठे हुए हैं किंतु महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन किसी भी ठोस पहल के लिए उत्सुक नहीं दिख रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन हम लोगों को कमतर आंकने की भूल कर रही है। उन्हें छात्र छात्राओं की कीमत पर प्रशासन चलानी है, तो हम अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज एवं नगर सह मंत्री शांतनु कुमार ने कहा कि जिस प्रकार आज बिना चयन सूची में सुधार किए अन्य महाविद्यालयों में नामांकन लिया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी भूल को सुधारने के लिए तैयार नहीं है। हम छात्र हितों के मांग पर किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं मानेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन इस मुद्दे का कोई ठोस समाधान नहीं निकालती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर नगर सह मंत्री कमल कुमार व कॉलेज कार्यालय मंत्री राजा कुमार ने कहा कि आज स्नातक पार्ट 2 रिजल्ट में सुधार हेतु कॉपरेटिव कॉलेज प्राचार्य अबधेश सिंह से मिला गया। वार्ता के उपरांत पेंडिंग वाले छात्र छात्राओं का रिजल्ट जमा कर जल्द से जल्द सुधार करवाने की बात कही गई।
प्रह्लाद कुमार ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन कॉलेज की समस्याओं को लेकर भी चिंतित नहीं है। शैक्षणिक कार्यों से दूरी एवं आर्थिक कार्यों से नजदीकी इस बात का सूचक है कि छात्र समुदाय की मांग कॉलेज प्रशासन के लिए गैर जरूरी है। इसके विरुद्ध सोमवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता GD कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
मौके पर नगर कला मंच प्रमुख सुनील कुमार, निखिल कुमार, सौरभ कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार, विकास कुमार, महेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।