Wed. Dec 24th, 2025

प्रखंड कांग्रेस कमिटि बछवाड़ा, मंसूरचक तथा भगवानपुर के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर बछवाड़ा विधानसभा स्तरीय “सत्याग्रह” मार्च का आयोजन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह, NNT.

बिहार प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रखंड कांग्रेस कमिटि बछवाड़ा, मंसूरचक तथा भगवानपुर के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्र सरकार के द्वारा बिना किसी ठोस प्रारूप के अपने मनमाने तरीके से अग्निपथ योजना की घोषणा कर देश के युवाओं के भविष्य के साथ-साथ हिन्दुस्तान के सुरक्षा से खिलवाड़ करने, देश में व्याप्त घोर बेरोजगारी सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर बछवाड़ा विधानसभा स्तरीय “सत्याग्रह” मार्च का शुरुआत समसा पेट्रोल पंप से कांग्रेस कार्यकर्ता एवं यवाओं के द्वारा पैदल मार्च करते हुए प्रखंड मुख्यालय मंसूरचक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

जहां बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तानाशाह के तरह युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने के लिए अग्निपथ योजना को लागू कर देश के सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रही है।

जब से यह योजना केन्द्र सरकार के द्वारा लाई है तब से लेकर अभी तक में दो बार संशोधन कर चुकी है। इस योजना को लाने दिन से ही हम सबों के नेता राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा इस योजना को वापस लेने के लिए सत्याग्रह आंदोलन कर रही है और जब तक तानाशाह हुक्मरान मोदी सरकार के द्वारा इस युवा विरोधी योजना को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक यह सत्याग्रह अनवरत जारी रहेगा।

साथ ही पिछले दिनों बछवाड़ा प्रखंड के झमटिया ढाला पर इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा साथियों पर किए गए एफआईआर को अविलंब वापस लेने का मांग बेगूसराय पुलिस अधीक्षक से किया।

सभा को बेगूसराय जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राम विलास सिंह, कांग्रेस नेता शिव शंकर पोद्दार, राजू सिंह, मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, बछवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष मो० जावेद, अरमान, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पंसस उमेश दास, पूर्व जिला परिषद राम स्वार्थ साह, राम कुमार चौधरी, राम कल्याण महतो ने भी संबोधित किया।
सभा की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर महतो तथा संचालन पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed