बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय के युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे मौके उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रकवि दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में रोजगार मेले के आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में बेगूसराय के निवर्तमान उप मेयर राजीव रंजन ने बताया कि भारत सरकार की ओर से देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव पर सरकार की महत्वकांक्षी कौशल विकास योजना का लाभ युवाओं तक पहुँचे इसके लिए यह पहल है।
इस अवसर पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित हैं।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के अधीन व्यवहारिक प्रशिक्षण बोर्ड (पू.क्षे.) कोलकाता तथा बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14 और 15 जुलाई 2022 को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में इस शिक्षुता सह रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा ।
इस क्रम में यह दृष्टव्य है कि व्यवहारिक प्रशिक्षण बोर्ड (पु .क्षे) कोलकाता और विज्ञान एवं प्रोधोगिकी विभाग बिहार सरकार के सहयोग से तकनीक डिग्री एवं डिप्लोमा तथा सामान्य (बी. ए., बी .एससी., बी .कॉम) डिग्री धारकों के पंजीकरण हेतु दिनांक 13.06.2022 से (बि.ओ .पी.टी.ई.आर) की वेबसाइट www.bopter.gov.in के होम पेज पर परिचालित शीर्षक registration of students in Apprenticeship-cum-job Mela on 14 & 15 July 2022 at govt. Engg college (RRSDCE) BEGUSARAI पर क्लिक करने के बाद आवश्यक विवरण भर कर नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। सिर्फ नामांकन करने वाले अभ्यर्थी ही इस शिक्षुता सह रोजगार मेला में भाग ले सकेंगे।
पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों की दो सूची तैयार की जाएगी जिस में उम्मीदवार का नाम और साक्षात्कार की तिथि (14 व 15 जुलाई 2022) को उल्लिखित होगी उम्मीदवारों को सूची में अपना नाम और साक्षात्कार की तिथि की जांच कर साक्षात्कार वाले स्थान पर निर्धारित तिथि को उपस्थित होना होगा सूची में उल्लिखित उम्मीदवारों के अलावा अन्य किसी उम्मीदवार को साक्षात्कार वाले स्थान के परिसर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी दिनांक 12.07.2022 को बी. ओ. पी. टी (पु .क्षे)कोलकाता की वेबसाइट पर साक्षात्कार सम्बंधित सूची अपलोड कर दी जाएगी शिक्षुता सह रोजगार मेला हेतु नामांकन करने की अंतिम तिथि दिनांक 05 जुलाई 2022 को अपराह्न 6 बजे तक है।