बेगूसराय / समस्तीपुर, विजय कुमार सिंह
बेगूसराय पुलिस एवं STF बिहार द्वारा संयुक्त कार्रवाई में हथियार तस्कर को 02 पिस्टल एवं 01 कारबाईन गन के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में बताया गया कि 24.06.22 को गुप्त सूचना मिली कि जीरोमाईल ओoपी ० अन्तर्गत जीरो माईल गोलम्बर के पास हथियार तस्कर के द्वारा हथियार तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया।
उनके निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए जीरोमाईल गोलम्बर के पास से हथियार तस्कर राजा अहमद पे० मो० रिजवान सा० ताजपुर वार्ड 02 थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर को 02 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजा अहमद से पुछ – ताछ के क्रम में अपने सह अपराधकर्मी मो० नसीर जमाल पे० मो० मुस्तफा कमाल सा० ताजपुर ( हलई ओ०पी० ) जिला – समस्तीपुर की संलिप्ता बताया गया । जिसके निशानदेही पर मो० नसीर जमाल के घर में छापेमारी की गयी। जहाँ से एक कारबाईन गन बरामद किया गया। जिस संबंध में अलग से ( ताजपुर ) हलई ओ०पी० जिला – समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज किया गया है ।
समय पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अवैध हथियार की बरामदगी की गयी। छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
इस संबंध में अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कांड इस प्रकार है। बरौनी ( जीरोमाईल ) थाना कांड सं0-290 / 22 , दिनांक 24.06.22 , धारा -25 ( 1 – b ) a / 26 / 35 शस्त्र अधि0 । बरामदगी पिस्टल – 02, कारबाईन -01।।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200