बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सीटू एवं एटक से जुड़े मोबाइल टावर कामगार संयुक्त संघर्ष समिति बिहार राज्य के राज्य कार्यकारिणी की बैठक सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन कपस्या चौक, बेगूसराय के प्रांगण में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष सीटू नेता सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने किया।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए मोबाइल टावर कामगार संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य संयोजक सह एटक नेता मो गजनफर नबाब ने कहा कि पर्दे के पीछे छिपकर टावर कामगारों का प्राथमिक नियोजक एयरटेल कम्पनी अपने भेन्डर और ठेकेदार कम्पनी के माध्यम से टावर के श्रम और नेटवर्किंग बाजार का मुनाफा लूटने के लिए टावर कामगारों की रोजी रोटी के ऊपर अपना हमला लगातार बढ़ाते जा रहा है। हमें संगठित, एकताबद्ध एवं चेतनशील आन्दोलन के द्वारा उनके इस साज़िश के खिलाफ ट्रेड यूनियन आंदोलन को मजबूत बनाने का संकल्प लेना होगा।
सीटू बिहार राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि श्रम करने वालों ने पूरी दुनिया का निर्माण किया है और वही न्यूनतम मजदूरी की भीख मांगने को मजबूर हो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
बेगूसराय जिला पार्षद सह सीटू नेता सह टावर कामगार संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि हमारे राज्य कार्यकारिणी की यह बैठक एक वैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में हो रहा है। जबकि देश और राज्य की सरकार कल कारखानों, सार्वजनिक उपक्रमों के साथ साथ सार्वजनिक परिसम्पत्तियों एवं श्रम कानूनों को भी बेचना शुरू कर दिया है। हद तो यह है कि भारतीय सेना को भी संविदा पर कारपोरेट घरानों के हवाले किया जा रहा है। वैसे चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में कम्पनी राज स्थापित करने की साज़िश के खिलाफ संगठित एकताबद्ध संघर्ष ही एकमात्र विकल्प शेष रह गया है।
सीटू नेता सह बेगूसराय जिला पार्षद श्री सिंह ने कहा कि श्रम कानून एवं न्यूनतम मजदूरी कानून की हत्या करने वाला इंडस टावर्स कम्पनी न्यूनतम मजदूरी एवं भविष्य निधि का हिसाब मांगने वाले टावर कामगारों को झूठे मुकदमों में फंसाकर टावर पर से भगाने का षडयंत्र रच रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर कामयाब नही होने दिया जाएगा। इंडस टावर्स कम्पनी के इन षड्यंत्रों के खिलाफ 12 जुलाई को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय प्रदर्शन, धरना आयोजित करने के आह्वान के साथ बैठक का समापन किया गया।
बैठक को एटक नेता ललन लालित्य, बीड़ी मजदूर यूनियन नेता राम विनय सिंह, पूर्णिया टावर कामगार नेता पंकज कुमार सिंह, बेगूसराय जिला टावर कामगार नेता अजीत कुमार राय,उदय कुमार सिंह, दरभंगा टावर कामगार नेता पांडे जी, समस्तीपुर टावर कामगार नेता प्रदीप कुमार, मधेपुरा टावर कामगार नेता परशुराम तिवारी एवं मधुबनी टावर कामगार नेता राम बाबू यादव सहित अन्य कई जिलों के नेताओं ने सम्बोधित किया।