छपरा ::–
चंद्र प्रकाश राज / वीरेंद्र यादव :-
आज महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद व एनडीए के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा एकमा के विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, इसुआपुर के जिला पार्षद प्रियंका सिंह जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, मक्केश्वर सिंह वीरेंद्र पांडेय ने एकमा विधानसभा क्षेत्र के लाकठ छपरा गांव से भ्रमण एवं जन सम्पर्क की शुरुआत किया.
इस अवसर पर लाकठ छपरा गांव में आयोजित एक सभा को संम्बोधित करते हुए विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भारी बहुमत से जिताने का आग्रह किया.
निवर्तमान सांसद व एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि 2019 का चुनाव देश के भविष्य को सजाने व सवारने वाला चुनाव है. उन्होंने लोगों से जाति धर्म से उपर उठकर सोच समझकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ने लोगों से 17 अप्रैल को छपरा जिला मुख्यालय में नामांकन में शामिल होने का अनुरोध किया.
इस अवसर पर राणा प्रताप सिंह डब्लू, भाजपा नेता मनकेश्वर सिंह ,वीरेंद्र पांडेय, चैतेंद्र नाथ सिंह, विजय शंकर पप्पू ,चंद्रशेखर सिंह ,राजनाथ सिंह , ध्रुव सिंह विपिन सिंह, भंवर सिंह, विजय सिंह ,अविनाश उपाध्याय ,शैलेंद्र सिंह ,अरविंद कुमार अंतिम सिंह, सकलदीप सिंह ,जितेंद्र सिंह ,सुबोध सिंह , समेत कई कार्यकर्ता थे. इस दौरान पंजाब हाता के दर्जनों गांवों का दौरा एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा किया गया. वहीं डोहर टेसुआर बलिया, देवपुरा असहनी, अतरसन, चनचौरा वनपुरा घुरापाली आदि गांवों के विकास में हर सम्भव सहयोग करने की बात कहीं.