भगवानपुर (बेगूसराय)
थाना क्षेत्र के बनवारीपुर मोख्तियारपुर पथ स्थित पावर स्टेशन के पास आज गुरूवार को सड़क दूर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र के पीपरा देवस गांव निवासी शिवदानी राय का लगभग 30 वर्षीय पुत्र बबलु राय थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव से वापस लौट रहा था, तभी पावर स्टेशन के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से वहां स्थित एक पेड़ से टकरा कर सड़क पर गिर गया । पीछे से आ रहे बीहट निवासी मोटरसाइकिल सवार की नजर घायल मोटरसाइकिल सवार युवक पर पड़ी और वे घायल को उठा कर बनवारीपुर हनुमान चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
वहीं दो अन्य घायलों को बेगूसराय रेफ़र कर दिया गया। मौके पर पहुंची भगवानपुर थाना की पुलिस घटना की जांच में जुट गई। समाचार प्रेषण तक शव उक्त अस्पताल में ही रखा हुआ था। मौके पर परिजन भी पहुंच चुके थे।
मृतक दो भाई व किसान था। वह पार्ट टाइम बीमा कंपनी का कार्य भी करता था। अस्पताल में भर्ती कराने वाले युवक ने बताया कि बबलू राय मोख्तियारपुर गांव से किसी व्यक्ति के यहां से अपना बारह हजार रुपए लेकर तीन आदमी से वापस घर लौट रहा था तभी उक्त स्थान पर दूर्घटना का शिकार हो गया। कुछ लोगों का अनुमान है कि चार पहिया वाहन मृतक मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए फरार हो गया होगा। घटनास्थल पर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी।मामल पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।