Sun. Jul 20th, 2025

बीपी स्कूल छात्रावास पर अवैध कब्जा व दुकानदारों को हटा नए छात्रावास निर्माण का किया मांग

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में बीपी स्कूल छात्रावास पर अवैध कब्जा, अवैध कब्जा किये दुकानदारों द्वारा गोरखधंधा सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बीपी स्कूल छात्रावास पर जिला शिक्षा कार्यालय जबरन चलाया जा रहा है। इसमें बीपी स्कूल प्रबंध समिति, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षक संगठनों के गठजोड़ से छात्रों के लिए बनाया गया छात्रावास पर अवैध कब्जा किया गया है।

एक तो छात्रावास पर अवैध कब्जा है दूसरी तरफ छात्रावास जोकि 130 साल पुराना है। जो बिल्कुल ही खंडर हालत में है जब से निर्माण हुआ है तब से इसका रखरखाव के लिए कोई पहल नहीं हुआ है। इसके चलते वहां के कर्मचारी एवं पदाधिकारी अपनी जान जोखिम में डालकर जिला शिक्षा कार्यालय में काम कर रहे हैं।

बुधवार को जिस तरह से भवन का कुछ हिस्सा टूटकर गिरा, इससे साबित हो गया है कि कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकती है। लेकिन क्या मजबूरी है लाचारी है किस का दबाव है जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी का जीवन जोखिम में डालकर जिला शिक्षा कार्यालय को चला रहे हैं।

विद्यार्थी परिषद विगत कई वर्षों से बीपी स्कूल छात्रावास मुक्त करने को लेकर एवं छात्रावास निर्माण को लेकर लगातार मांग कर रहा है। लेकिन शिक्षा माफिया के दबाव में छात्रावास को खाली नहीं किया जा रहा है। अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की नौबत आ गई है।

जिला संयोजक सोनू सरकार ने कहा कि बिहार के अधिकतर जिले में शिक्षा भवन बन चुका है लेकिन बेगूसराय में अभी तक शिक्षा भवन का निर्माण क्यों नहीं हुआ। जिला शिक्षा कार्यालय बेगूसराय में अलग-अलग जगह पर चल रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा मंत्री, जिला पदाधिकारी, बेगूसराय के सांसद, विधायक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं बीपी स्कूल के प्राचार्य को मांग पत्र भेजकर जल्द से जल्द छात्रावास खाली करने एवं छात्रावास को तोड़कर नए ढंग से बना कर छात्रावास सुचारू रूप से चलाने की मांग करेगी।

विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि एक तरफ छात्रावास पर अवैध कब्जा है दूसरी तरफ छात्रावास के दुकान पर भी अवैध कब्जा है। छात्रावास के कुछ दुकान के कुछ किराएदार के द्वारा एक तो एक दुकान के बदले अन्य दुकान पर कब्जा करके किराएदार के द्वारा दूसरे किरदार को मुंह मांगी दम पर किराया लगाकर किराया वसूला जा रहा है। जबकि खुद बहुत ही कम किराया बीपी स्कूल के प्राचार्य को दे रहे हैं। यह भी जांच की विषय है।

 

बीपी स्कूल के छात्रावास को मुक्त करवाने व नए भवन के निर्माण करवाने को लेकर जल्द ही विद्यार्थी परिषद के द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार ने कहा छात्रावास को तोड़कर गरीब मेघावी छात्रों के लिए रहने के लिए बनाना जरूरी ,नगर निगम इसे जीर्ण शीर्ण घोषित करे एवम समस्तीपुर जिले की तरह आए हुए सरकारी पैसे से शिक्षा भवन बना वैसे ही बेगूसराय में बनाया जाए।

इस मौके पर नगर सह मंत्री शांतनु कुमार, अंशु कुमार, आदित्य कुमार, अमन कुमार आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed