बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के द्वारा दिया 15 दिनों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि पिछले 26 मई को बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में 10 से 13 साल के तकरीबन 100 बच्चों का टैलेंट सर्च बिहार भारोत्तोलन संघ के द्वारा करवाया गया था। जिसमें बेगूसराय से 30 लड़के लड़कियों का चयन किया गया। जिन्हें 18 जून से लेकर दो जुलाई तक कुल 15 दिनों का प्रशिक्षण बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के द्वारा दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सह अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री रजनीश भास्कर ने करते हुए बताया कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक और संध्या 5:00 से 6:00 तक चलाया जा रहा है।
प्रशिक्षण के लिए बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव सह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भूपति गौतम को कोच नियुक्त किया गया। जिनकी देखरेख में प्रशिक्षण का काम रतनपुर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्ले ग्राउंड में चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सभी खिलाड़ियों को सुबह और शाम प्रोटीन युक्त रिफ्रेशमेंट भी एसोसिएशन की तरफ से दिए जा रहे हैं।
श्री भास्कर ने कहा है कि आने वाले समय में यही बच्चे बेगूसराय से एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अपने जिले, राज्य एवं देश का नाम रोशन करेंगे।
संघ के सचिव भूपति गौतम ने कहा की सभी बच्चे मन लगाकर नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं और इनमें आगे एक अच्छे खिलाड़ी बनने की संभावनाएं दिखती है। प्रशिक्षण शिविर का समापन 2 जुलाई को किया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर के संचालन में संघ के उपाध्यक्ष गौरव आनंद, अनुपमा कुमारी, संयुक्त सचिव अमरदीप कुमार, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, शालिनी कुमारी, खुशबू कुमारी, अभिषेक कुमार, राजू कुमार मदद दे रहे हैं।
जिला भारोत्तोलन संघ के द्वारा प्रतिभा खोज के पश्चात 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला खेलो की नर्सरी रही है। वॉलीबॉल, कबड्डी, ताइक्वांडो के बाद भारोत्तोलन संघ के द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण शिविर से समय पर प्रतिभाओं की खोज कर उसे आगे बढ़ाया जा सकता है। खेल विभाग हमेशा जिले के विभिन्न खेल संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर खिलाड़ियों के उत्थान हेतु तत्पर है।
प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से मुलाकात कर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रंधीर कुमार, सह मंत्री रौशन कुमार, राजकुमार, कोच कृष्ण कुमार ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।