बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफ़ाइनरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 का आयोजन किया गया। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार, बरौनी रिफ़ाइनरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हॉल में किया गया। योग विशेषज्ञ डॉ मनीषा भारती और श्री राजीव रंजन ने सामान्य योग अभ्यासक्रम के तहत योग कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री झा ने कहा कि “योग हमारे भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। यह आध्यात्मिक अनुशासन एवं अत्यंत सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित ज्ञान है जो शरीर और मन के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। यह स्वस्थ जीवन की कला और विज्ञान है। यह मानव जाति को एक शृंखला में बांधने का एक सुंदर प्रयास है। योग हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। हम योग को एक अनुशासन की तरह अपनाएंगे तो हमारा शरीर और मन दोनों ही स्वस्थ होंगे। इससे जीवन में प्रसन्नता आएगी और जीवन के चुनौतियों का हम बेहतर तरीके के सामना कर पाएंगे। स्वस्थ होने पर ही हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर पाएंगे और ऑफिस में भी खुशनुमा वातावरण होगा।
योग विशेषज्ञ डॉ मनीषा भारती और श्री राजीव रंजन ने 200 से अधिक कर्मचारियों, गृहणियों एवं बच्चों को योग अभ्यासक्रम में प्राणायाम, कपालभाती, नाड़ीसोधन, अनुलोमविलोम, भ्रमरी, कमर और पीठ को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न आसान करवाया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के अवसर पर कर्मचारियों, आश्रितों, सीआईएसएफ़ और ठेका श्रमिकों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 625 लोगों ने हिस्सा लिया।
श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना),), डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), महाप्रबंधकगण, बीटीएमयू और आईओओए के प्रतिनिधियों की उपस्थिती में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।