Wed. Feb 12th, 2025

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय की 03 सदस्यीय खिलाड़ी टीम पुणे रवाना

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय की 03 सदस्यीय खिलाड़ी टीम पुणे के लिए रवाना हो गया है। जो राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2022 पुणे के भालेवाड़ी स्टेडियम में 16 जून से 19 जून तक आयोजित होगी।

जिला कराटे संघ, बेगूसराय के महासचिव गोविंद कुमार ने बतलाया कि इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से कुल 70 इवेंट में 70 खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगें। बिहार टीम में बेगूसराय जिला के तीन प्रतिभागी शिरकत करेंगें।

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होते खिलाड़ी

जिसमें खिलाड़ी सोनी कुमारी, पिता- अशोक महतो, बगवारा निवासी सीनियर +68 किलो भार वर्ग में, आस्था, पिता-राजेश कुमार मिश्रा, सर्वोदय नगर निवासी जूनियर -53 किलो भार में एवं रोहित कुमार, पिता-रत्नेश कुमार, लोहियानगर निवासी सीनियर -55 किलो भार में शिरकत करेंगें। इस प्रतियोगिता में गोविंद कुमार को कोच के रूप में नियुक्त किया गया ।

इस मौके पर राज्य कराटे संघ, बिहार के महासचिव पंकज काम्बली , अध्यक्ष अभय कुमार अतुल एवं जिला कराटे संघ, बेगूसराय के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए रवाना किया।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed