दलसिंहसराय, न्यूज़ डेस्क।।
नगर परिषद क्षेत्र नवयुवक सेवा समिति के सदस्य धर्मेंद्र कुमार के निजी आवास पर (रविवार) को रात्रि में समिति के अध्यक्ष सुधीर खोसला जी के अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में समिति के कार्यकारणी सदस्य उपस्थित होकर समिति के मजबूती को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव के साथ कई निर्णय लिए गये।
साथ ही अगामी सावन माह के अंतिम सोमवार में हर साल की भांति इस साल भी निस्वार्थ भाव से मालगोदाम रोड से लेकर 33 नंबर रेलवे गुमटी तक डाकबम की रात्रि में निशुल्क सेवा के लिए विशेष प्रकार के दर्जनो काउंटर, लाईट, साउंड लगाकर हजारों-हजार कावंरीयो का सेवा करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार खोसला, अविनाश कुमार ठाकुर, राजू पोद्दार, संजय किशोर, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, गोपाल कुमार ठाकुर, राजेश कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार ठाकुर, हर्ष जी, विजय कुमार साह, शंकर शर्मा, संदीप कुमार राजा, गुड्डू चौधरी, राजीव कुमार साह, संजीव प्रकाश, आमोद प्रसाद, उमाशंकर साह एवं अन्य लोग मौजूद थे।