भगवानपुर (बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र के भीठसारी पंचायत स्थित घाना बाबा स्थान में आयोजित दो दिवसीय सीताराम संकीर्तन अष्टयाम को लेकर रविवार की सुबह कलश शोभायात्रा निकाली गई है। जिसमें क्षेत्र के लगभग 251 कुमारी कन्याओं ने रंग बिरंगी वस्त्रों के ऊपर लाल चुनरी ओढ़कर तथा माथे पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई।
इस अवसर पर उपस्थित विद्वान पंडित के निर्देशन में जयरामपुर गांव स्थित बुढ़ी गंडक नदी में कलश में जल बोझकर कुमारी कन्या सूर्यपुरा व जयरामपुर गांव का भ्रमण करते हुए घाना बाबा स्थान स्थित यज्ञ मंडप में पहुंचे। जहां उपस्थित पुरोहित नवीन झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कलश की स्थापना की गई।
उक्त कलशयात्रा में मुख्य यजमान कैलाश चौधरी के अलावा रजनीश कुमार, मुकेश पंडित, रवि चौधरी, रौशन कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेन्द्र चौधरी अमीन, डाक्टर रामाकांत झा, रामबुझावन पंडित, संजीव राय, बबलू राय, डॉ राजेश पासवान, सचिन चौधरी, संजय साह, संजय पासवान, नटवर महतो, सिंधेश्वरमहतो, रामकल्याण महतो, जदयू कार्यकर्ता मनोज कुमार महतो, रामकुमार ठाकुर, राजीव राय पैक्स अध्यक्ष सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।