बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, खुलेआम गोली मार हत्या का सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन का खौफ अपराधियों के बीच नहीं रहा है। बेलगाम अपराधियों द्वारा खुलेआम गोली मार हत्या कर दिए जाने का मामला फिर सामने आया है।
खबरों के अनुसार शनिवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिला मुख्यालय स्थित लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव की है। जहाँ आनंदपुर निवासी उमाशंकर सिंह की पुत्री 26 वर्षीय नेहा कुमारी को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि नेहा कुमारी अपने पति से अलग रह रही थी। वह अपने मायके में रह कर भरण पोषण कर रही थी। दो वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु होने के बाद घर की जिम्मेदारी इसी पर आ गयी थी। जिसके लिए वह जिला मुख्यालय के एक बड़े ज्वेलरी शोरूम में काम करती थी। शनिवार की देर शाम अन्य दिनों की तरह ड्यूटी से अपने स्कूटी द्वारा घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान आनंदपुर स्थित घर पहुंचने के पहले घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मार हत्या कर दी।
गोली की आवाज सुनते ही लोगों ने दौड़ कर घटनास्थल पर आए और उसे शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या किस लिए किया गया यह जांच का विषय है। कारणों का खुलासा अभी तक नहीं किया जा सका है।
आपको बता दें कि बेगूसराय मे एक के बाद एक, बीती शनिवार की रात गोलीबारी की तीन वारदात हुई है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
पहली घटना आनंदपुर गांव में स्कूटी सवार एक महिला की गोली मारकर हत्या, वही इटवा में मंदिर के एक पुजारी को गोली मारकर अपराधियों ने गंभीर रुप से जख्मी कर दिया जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, बीरपुर प्रखंड में हर्ष फायरिंग में 14 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।