बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले के फरार अपराधी बुग्गी ठाकुर का नाम फरारी लिस्ट में शामिल किया गया है। इस अपराधी पर 50 हजार का इनाम पुलिस मुख्यालय द्वारा घोषित किया गया है।
कुख्यात अपराधकर्मी बुग्गी ठाकुर पेo चौधरी ठाकुर, बाघा थाना -नगर (लोहियानगर )जिला- बेगूसराय पर 50 हजार का इनाम पुलिस मुख्यालय बिहार द्वारा घोषित किया गया है । कुख्यात अपराधकर्मी बुग्गी ठाकुर पर हत्या के 05 कांड सहित कुल 07 कांड दर्ज है।
घोषित पुरस्कार की वैधता अवधि 02 वर्ष की होगी। कोई भी नागरिक/ पुलिसकर्मी फरार अपराधकर्मी के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करेगा वह पुरस्कार की राशि प्राप्त करने का योग्य होगा।
सूचना बेगूसराय पुलिस के मोबाइल नंबर 8540036840 पर whatsApp के माध्यम से भी दी जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 06243 – 230200