बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले के रतनपुर गांव में सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल करने वाला बागो सिंह उर्फ बगुलवा ने पुलिस द्वारा दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
आपको बता दें कि घटना 29 मई की रात्री में अमित कुमार उर्फ बागो सिंह उर्फ बगुलबा के द्वारा गौरव सिंह, रतनपुर के घर के सामने फायरिंग कर धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर फायरिंग का विडियों वायरल किया गया था। घटित घटना को लेकर वादिनी आरती कुमारी, पति गौरव सिंह, रतनपुर वार्ड नं0 20 द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर नगर ( रतनपुर ) थाना कांड सं0 317 / 22 , दिनांक 30.05.22 धारा -307 / 387 / 504 / 506 / 34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है ।
इस घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए वायरल विडियों के अपराधकर्मी को अविलंब गिरफ्तार करने हेतु पुलिस कप्तान बेगूसराय द्वारा अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु0अ0नि ० परशुराम सिंह ओ०पी० अध्यक्ष नगर ( रतनपुर ) एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।
गठित टीम के द्वारा बागो सिंह उर्फ बगुलवा की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया गया। पुलिस के दबिश के कारण बागो सिंह उर्फ बगुलबा द्वारा दिनांक 01.06.22 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया गया। उक्त अपराधकर्मी को 02.06.22 को पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया गया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में गहन पूछताछ किया गया ।
पूछताछ में सोशल मीडिया पर डाले गये विडियो का सत्यापन किया गया एवं घटना में उक्त अपराधकर्मी के द्वारा अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया। अपने साथ अन्य अपराधकर्मियों का नाम भी बताया।
घटना का कारण कांड की वादिनी के पति गौरव सिंह सा० रतन वार्ड नं० 20 के साथ मोबाईल पर गाली – गलौज एवं धमकी दिये जाने के कारण यह घटना घटित हुई है । घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
बागो सिंह उर्फ बगुलवा का अपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमें
01. नगर ( रतनपुर ) थाना कांड सं 0 310 / 18 , दि ० 25.05.18 घारा- 341 / 323/379 / 34 भा0द0वि० ।
02. नगर ( रतनपुर ) थाना कांड सं० 179/20 . दि० 12.03.20 घारा 147 / 447/504 / 506 भा0द0वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।
03. नगर ( रतनपुर ) थाना कांड सं० 196/20 , दि० 15.03.20 घारा -394 / 402 भा० द०वि० एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट।
04. नगर ( रतनपुर ) थाना कांड सं0 197/20 , दि० 15.03.20 घारा- 30 ( ए ) वि० म०नि०उ०अधि०।