छपरा ::–
चंद्र प्रकाश राज / वीरेंद्र यादव :-
मतदाताओं को जागरूक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से एकमा में साइकिल रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया गया.
जागरूकता रैली में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ कुन्दन कुमार, अंचल पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड प्रसार सहकारिता पदाधिकारी के अलावे बीएलओ और चुनाव कर्मी शामिल थे.
जागरूकता रैली एकमा प्रखंड मुख्यालय से निकलकर बाजार की परिक्रमा कर पुनः प्रखंड मुख्यालय में पहुंची. इस दौरान योग्य प्रतिनिधि के चुनाव करने से लेकर सरकार के गठन और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास तक की पूरी जानकारी मतदाताओं को दिया गया. इसके लिए मतदाताओं को हर हाल में 12 मई को मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग कर लोकप्रिय सरकार बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया.