बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले के बछवाड़ा थाना अंतर्गत संध्या गस्ती के समय देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
खबरों के अनुसार बछवाड़ा थानान्तर्गत पु०अ० नि० अजीत कुमार थानाध्यक्ष बछवाडा , पु०अ०नि० भोला राम बछवाड़ा थाना एवं सशस्त्र बल बछवाड़ा थाना द्वारा संध्या गश्ती की जा रही थी । इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम राजापुर में पूर्व विवाद को लेकर एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है । उक्त सूचना की जानकारी पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार झा पे ० अनिल झा धकजड़ी थाना – मंसूरचक जिला – बेगूसराय को 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
समय पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया । जिसके कारण बड़ी घटना टल गयी । गश्ती दल टीम को अलग से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।