Wed. Feb 12th, 2025

बरौनी रिफ़ाइनरी के कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत, एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित तीन एंबुलेंस सदर अस्पताल को किया प्रदान 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार सह सांसद, बेगूसराय, गिरिराज सिंह ने इंडियन ऑयल, बरौनी रिफ़ाइनरी के कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के अंतर्गत सदर अस्पताल, बेगूसराय को एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित तीन एम्ब्युलेन्स प्रदान किया।

बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप स्थित गेस्ट हाउस परिसर में ज़िला पदाधिकारी, रोशन कुशवाहा, कुन्दन कुमार, विधायक, बेगूसराय और आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफ़ाइनरी की उपस्थिति में उन्होने इन तीन एम्ब्युलेन्स का दायित्व डॉ. प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन को सौप दिया।

इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत के संकल्प को इस ज़िले में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के नेतृत्व में इंडियन ऑयल की बरौनी रिफ़ाइनरी पूरी निष्ठा, लगन और समर्पण के साथ पूरा कर रही है। एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित इन तीन एम्ब्युलेन्स से ज़िले के हर कोने से मरीजों को अस्पताल लाने में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यहाँ गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पटना या अन्य ज़िला भी ले जाया सकेगा।

बरौनी रिफ़ाइनरी ज़िला प्रशासन के सहयोग से राज्य सरकार के साथ मिलकर बेगूसराय निवासियों की आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए सार्थक पहल कर रही है।“ उन्होने इंडियनऑयल के समर्पण और बेगूसराय ज़िले में बेहतरीन सामाजिक कार्यों के लिए बरौनी रिफ़ाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की।

उन्होने बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा कोरोना महामारी के दौरान ज़िले में ऑक्सिजन की आपूर्ति हेतु पीएसए आधारित ऑक्सिजन प्लांट, विभिन्न अस्पतालों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन सिलिन्डर की आपूर्ति और अन्य राहत सामाग्री तथा बच्चों के लिए सदर अस्पताल में 50 बेड के वार्ड की विशेष रूप से सराहना की।
इन तीन एम्ब्युलेन्स को 3 साल के लिए अनुबंध पर लिया गया है, जिसपर बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा कुल रु 1.81 करोड़ व्यय होंगे।

एम्बुलेंस सदर अस्पताल के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगी और उनके प्रमाणीकरण के आधार पर, अनुबंध के प्रावधानों के अनुसार एम्बुलेंस चलाने के लिए सेवा प्रदाता को धनराशि जारी की जाएगी। एम्बुलेंस बीएस VI मानदंडों के अनुकूल है। एम्ब्युलेन्स में एक ड्राईवर तथा एक मेडिकल सहायक हर शिफ्ट में 24×7 घंटे के आधार पर सेवा प्रदान करेंगे ।
तीनों एम्ब्युलेन्स एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम जैसे डीफिब्रिलेटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आपूर्ति (निरंतर), सक्शन मशीन, कार्डिएक मॉनिटर, सिरिंज पंप, अंत श्वासनली ट्यूबों के सेट के साथ ईटी/लरिङ्गोस्कोप (मानक), कनेक्टर्स, वयस्क आकार के स्प्लिंट्स, अन्य मानक सामान, ओआईसी/ईआईसी की सलाह पर आपातकालीन दवाएं, 5 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन कोन्सेंट्रेटर इत्यादि से सुसज्जित हैं।

इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश, मुख्‍य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्‍य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्‍य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री प्रशांत राऊत, मुख्‍य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा), महाप्रबंधकगण, श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, आफिसर्स असोसिएशन, बरौनी रिफ़ाइनरी के अन्य अधिकारीगण, अस्पताल कर्मी, अन्य अतिथिगण और पत्रकार उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed