Fri. Jul 18th, 2025

मूक-बधिर बच्चों के परिवार के लिए  सामने आयी टीम साईं की रसोई, हरसंभव मदद को तैयार

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ बेगूसराय जिला के सदर प्रखंड के धबौली पंचायत के रामनगर टोला के वार्ड 5 का है जरूरतमंद परिवार

@ एक ही छत के नीचे छोटे से घर मे चार परिवार रहने को है मजबूर

@ अनिल राय जी के 4 बेटी और 1 बेटे में से 2 बेटी है दिव्यांग

@ खलासी का काम कर किसी तरह घर परिवार का पेट भरने को है मजबूर

टीम साईं की रसोई जरूरतमंदों को भोजन देने के अलावे भी कई तरह के जरूरतमंदों की मदद हेतु आगे आती रही है। आज जिन परिवार के बीच इनके सदस्य व मित्रमण्डली गए वो बेगूसराय जिला के सदर प्रखंड के धबौली पंचायत के रामनगर टोला के वार्ड 5 के ऐसे परिवार थे जिनके 5 बच्चों में से तीन बच्चियां मूक बधिर है। साथ ही एकमात्र परिवार के खाने कमाने के लोग होने की वजह से किसी तरह जीवनयापन कर अपना गुजारा कर पा रहे हैं ।

टीम रसोई के खाद्य मंत्री पंकज कुमार व प्रभाकर प्रताप ने बताया कि इन परिवार के बारे में अक्षय ऊर्जा शॉप के ओम प्रकाश भारद्वाज पुट्टू के द्वारा पता चलने के बाद हमलोग वहाँ जाकर इनके दुःख तकलीफों से रूबरू होने का प्रयास किये ।

रसोई टीम के अमित जायसवाल व साथ गए इनके मित्र कुन्दन गुप्ता व बिपिन कुमार ने बताया कि आज हमलोग इन बच्चों के लिए आम, अंगूर, लीची, केला , बिस्कुट व टॉफी लेकर गए थे। ये देखने समझने की किस तरह की परेशानियों से गुजर रहे ये और इनका परिवार । तकनीकी पहलू देखने के बाद तुरंत सामाजिक सुरक्षा कोषांग के वरीय पदाधिकारियों से सम्पर्क साध। उनकी मदद हेतु निवेदन किया गया । जिसके उपरांत वरीय पदाधिकारी ने उक्त जगह टीम भेजकर इनकी मदद और जो सम्भव हो सके वो किया जाएगा ।

इसके बाद भी टीम साईं की रसोई और अन्य मित्रों की मदद व जनसहयोग से इन जरूरतमंद परिवार की मदद की जाएगी ।

मौके पर खाद्य मंत्री पंकज कुमार , प्रभाकर प्रताप , कुन्दन झा , बिपिन कुमार , सुमित , कन्हैया , अविनाश व अमित जायसवाल मौजूद थे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed