Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: पत्रकार हत्याकांड में दो अभियुक्तों की घरों की कुर्की, दो ने किया आत्मसमर्पण, पूछताछ जारी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बखरी (परिहारा) थाना क्षेत्र में घटित पत्रकार हत्याकांड में नामजद अभियुक्त के घरों की कुर्की की गई। इस हत्याकांड सं0 162/22, 21 मई 22 धारा -302 / 120 बी0/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, जो सुभाष कुमार पे० अर्जुन महतो सा० साखो थाना – बखरी ( परिहारा ) जिला – बेगूसराय की हत्या दिनांक 20.05.22 को 08:30 बजे रात्री में रौशन कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथो महतो, पीयूष कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथों महतो दोनो छोटी रानीसकरपुरा थाना – अलौली जिला – खगड़िया, बाबुल रढ़ौर उर्फ बबलू पे० महेश शर्मा एवं नितेश कुमार उर्फ लूटन महतो पे० सत्यनरायण महतो साखो थाना – बखरी ( परिहारा ) जिला – बेगूसराय के द्वारा गोली मार कर हत्या किये जाने के आरोप में अंकित किया गया था।

इस घटना में संलिप्त चारों नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध नन बेलेबल वारंट (Non bailable warrant) माननीय न्यायालय से दिनांक 24 मई 22 को प्राप्त कर लिये गये थे।

26 मई 22 ( गुरुवार ) को नाजजद अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाते हुए 24 घंटे में आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में कुर्की- जप्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी थी।

नामजद अभियुक्त रौशन एवं पियुष पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथों महतो दोनो छोटी रानीसकरपुरा थाना – अलौली जिला – खगड़िया की चल सम्पतियों का 28 मई 2022 को विधिवत कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गयी । कुर्की जप्ती के दौरान एक देशी कट्टा एवं 0.315 बोर का 02 जिन्दा कारतूस , 12 बोर का 02 जिन्दा कास्तुस एवं एक अर्द्ध निर्मित कट्टा भी जप्त किया गया है । इस संबंध में खगड़िया ( गंगौर ) ओ० पी० थाना कांड सं ० 379 / 22. दिनांक 28.05.22 धारा- 25 ( 1 – बी ) ए 0 / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है ।

लगातर पुलिस की छापेमारी / दविश के कारण इस कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त नितेश महतो उर्फ लूटन महतो दिनांक 28.05.22 को खगड़िया जिलान्तर्गत चित्रगुप्तनगर थाना में आत्मसमर्पण किया है। जिससे गहन पुछ – ताछ की जा रही है।

विदित हो कि पुलिस के दविश के कारण ही पूर्व में इस कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त बाबुल रठौर उर्फ बबलु भी माननीय न्यायलय में आम्मसर्पण कर चुके हैं । इन्हें भी पुलिस रिमांड पर लेकर गहराई से पुछ -ताछ की जा रही है ।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 06243- 230200

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed