Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय में बड़ा हादसा होने से बचा, बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का मंच हुआ धराशाई, जदयू जिला अध्यक्ष का टूटा पैर

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आज गुरुवार को जिले के रचियाही गांव में संत शाही स्वामी शताब्दी जयंती सह दो दिवसीय संतमत सत्संग समारोह कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद बेगूसराय पहुंचे।

कायर्क्रम स्थल संत मत सत्संग आश्रम में सर्व प्रथम परम पूज्य गुरुदेव महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान रचियाही उच्च माध्यमिक विद्यालय की सैकड़ों छात्र छात्राओं ने मिलकर डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया। डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले फीता काटकर उन्होंने सत्संग मंच का उद्घाटन किया।

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के द्वारा मंच पर महर्षि मेंही बाबा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर, दीप प्रज्वलित करने ही वाले थे की इसी बीच मंच टूट कर नीचे गिर गया और कुछ देर के लिए वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर क्या हो गया है।

डिप्टी सीएम के अंगरक्षकों ने दौड़कर उन्हें हाथ पकड़कर नीचे गिरने के बाद उठाया। नगर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय सहित सभी लोग जमीन पर नीचे गिरे। इसी बीच रुदल राय का दाहिना पैर टूट गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने के बाद उन्हें आनन-फानन में उठाकर शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जहां पर के पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया।

घटना के संबंध में बताया गया कि मंच बहुत कमजोर था। मंच के उपर जरूरत से ज्यादा लोग चढ गए थे।जिसके कारण मंच टूट कर नीचे धराशाही हो गया। जिस कारण डिप्टी सीएम को भी हल्का चोटें लगी लेकिन वो बाल-बाल बच गए।

इस कायर्क्रम में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के साथ में नगर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष नंदलाल राय ,जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, संतमत सत्संग आश्रम रचियाही के बाबा स्वामी परमात्मानंद जी महाराज व स्वामी शंकर बाबा एवं रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश राय, कमेटी के अध्यक्ष अमरेश राय ,सचिव रंजीत कुमार, प्रभात कुमार, सुधीर कुमार,पूर्व सरपंच रामाशीष राय, रामनरेश निषाद, डॉ० राम नारायण महतो के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed