Wed. Feb 12th, 2025

पत्रकार सुभाष की हत्या के खिलाफ एआईएसएफ का प्रतिरोध मार्च, काली पट्टी बांध कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बखरी क्षेत्र के पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या से आक्रोशित छात्र संगठन एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला।

पटेल चौक स्थित एआईएसएफ कार्यालय से जुलूस की शक्ल में माथे पर काली पट्टी लगाये, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दर्जनों छात्र जीडी काॅलेज द्वार पर पहुँच सभा में तब्दील हो गया।

आक्रोशित छात्र पत्रकार सुभाष हत्याकांड के आरोपी की जल्द गिरफ्तारी, सभी पत्रकारों के सुरक्षा की गारंटी करने एवं जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की माँग कर रहे थे। जीडी काॅलेज के मुख्यद्वार पर ही जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा का आयोजन हुआ।

सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा बेलगाम अपराधियों की फौज ने जिले में आम लोगों के अमन चैन को छीन लिया है। पत्रकार सुभाष कुमार को सच बोलने की सजा मिली है। सभी पत्रकारों के सुरक्षा की गारंटी के लिए सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा जिले में बढ़ते अपराध के जिम्मेवार जिला एसपी को इस्तीफा दे देना चाहिए।

जिला सहसचिव हसमत बालाजी ने कहा मंझौल काॅलेज में गोलीबारी की घटना एवं एसबीएसएस काॅलेज के द्वार पर गोलीकांड ने छात्रों के बीच भी भय का माहौल बना दिया है।शिक्षण संस्थानों में इस तरह की घटना से शैक्षणिक वातावरण प्रभावित होता है।

सहसचिव विवेक कुमार, उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार एवं कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू ने पत्रकार सुभाष कुमार के परिजनों को दस लाख मुआवजे एवं सरकारी नौकरी देने की माँग की।

इस कार्यक्रम में सत्यम भारद्वाज, रौशन कुमार, अविनाश कौशिक, शबाब आलम, नवीन कुमार, सन्नी कुमार, तौसिफ रेजा, विशाल कुमार, रोहित सिंह सुल्तान, सुमित कुमार, रितेश कुमार, विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed