Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय :: एशियन ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के ट्रायल हेतु रागिनी व रानी प्रवीण चयनित 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

25वीं एशियन ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय चैम्पियन-2022 मे भारतीय टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करने के लिए विभिन्न राज्यो के स्थापित खिलाडी को ट्रायल हेतु लखनऊ मे स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण रिजनल सेंटर के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने के लिए बेगूसराय से दो खिलाडी का चयन किया गया है।

बेगूसराय के कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी रिफाईनरी टाउनशिप की प्रशिक्षु रागिनी कुमारी तथा बरौनी ताइक्वांडो क्लब के रानी प्रवीण का चयन इस शिविर हेतु किया गया है। रागिनी कुमारी कल्याण केंद्र मे कोच नन्दु कुमार व रानी प्रवीण बरौनी क्लब मे कोच मो फुरकान के मार्गदर्शन मे प्रशिक्षण प्राप्त करती है।

रागणी कुमारी का चयन विगत वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है साथ ही रागणी कुमारी ने वर्ष 2017 मे इजिप्ट मे आयोजित थर्ड वर्ल्ड कैडेट अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे भाग ली थी।

वहीं दूसरी खिलाड़ी रानी प्रवीण के 38 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चयनित की गई है ।

टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र मे आयोजित शुभकामना समारोह मे जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि यह चयन कोच के मार्गदर्शन व खिलाडियो के मेहनत का प्रतिफल है।  जिले के विभिन्न क्लबो के खिलाडी लगातार जिस निष्टा व अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है उससे आगामी दिनो मे ये खिलाडी जिले व राज्य का नाम रौशन करते रहेगे। जिला संघ सभी खिलाडियो के सुविधाओ के प्रति कटिबद्ध है।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया के चुनचियोन शहर मे आयोजित की जाएगी। बिहार राज्य से चार बच्चो का चयन किया गया है। सौभाग्य की बात है कि बेगूसराय से ही दो खिलाडियो का चयन हुआ है।

कल्याण केंद्र के मीडिया प्रभारी सह जिला ताइक्वांडो कार्यकारिणी सदस्य वागीश आनन्द इस उपलब्धि का सारा श्रेय कोच व खिलाडियो को देते है। जिला ताइक्वांडो संघ खिलाडियो के बेहतर प्रशिक्षण व सुविधाओ के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होने उपस्थित सभी खिलाडी से कडी मेहनत व खेल के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।

इनकी इस उपलब्धि पर कल्याण केन्द्र सचिव फुलेना रजक, बरौनी ताइक्वांडो क्लब अध्यक्ष संजय सिंह, खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, जिला कोच मणिकांत, प्रशिक्षक जय शंकर चौधरी, मनोज कुमार स्वर्णकार, महेंद्र कुमार, शिव कुमार, रूपेश कुमार, श्याम किशोर, संध्या कुमारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी सौरव कुमार, श्याम कुमार राज आदि ने शुभकामनॉए दी।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed