भगवानपुर, चंदौर, बेगूसराय।।
सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाली सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव स्थित मध्य विद्यालय के लगभग तीन सौ बच्चों के बीच संस्था की ओर से निःशुल्क पुस्तक वितरण किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव राय सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। साथ ही मुखिया अनिल सिंह, जिला परिषद दिनेश चौरसिया, पंचायत समिति आनंदकांत चौरसिया, उपसरपंच अरुण तांती सहित उक्त गांव के कई गणमान्य लोग भी पुस्तक वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान से जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों का स्वागत किया।
मुखिया अनिल सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे देश के भविष्य हो और आपका और आपके समाज का आने वाला कल सुरक्षित करना आपके हाथ में है जिसके लिए आपको कठोर मेहनत के साथ पढ़ाई करनी है।
जिला परिषद दिनेश चौरसिया, उपसरपंच अरुण तांती और पंचायत समिति आनंद कांत चौरसिया ने भी बच्चों को पढ़ाई के प्रति गंभीर रहने के साथ अनुशासित रहने के गुर सिखाए।
सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के संस्थापक सह सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुस्तक वितरण के दौरान उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए देशभक्ति नारे लगवाए जिससे पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
सचिव श्री सिंह ने बच्चों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आपको जब भी शिक्षण सामग्री की कमी महसूस हो तो आप बेहिचक हमसे संपर्क कर सकते हैं।
आखिर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से सूर्यकला रामजी फाउंडेशन की ओर से पुस्तक वितरण किया। तत्पश्चात उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव राय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।