Fri. Jul 18th, 2025

विद्यार्थी परिषद के प्रतिभा दर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को मिला पुरस्कार

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ नरेंद्र से विवेकानंद तक की यात्रा का प्रत्येक कदम का अनुकरण कर भारत को बनाएगा विश्व गुरु : याज्ञवल्क्य शुक्ला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई द्वारा आयोजित युवा शक्ति प्रतिभा दर्शन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह GD कॉलेज के सेमिनार भवन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद तथा भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए विधिवत शुभारंभ किया गया।

दीप प्रज्वलन क्षेत्रिय सह संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल प्राचार्य राम अवधेश कुमार , प्रो कमलेश कुमार ,जिला प्रमुख मुकेश कुमार ,शशि कांत पांडे प्रोफ़ेसर जेपी शर्मा ,नगर अध्यक्ष राजा जीत के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा की विद्यार्थी परिषद आपके अंदर की प्रतिभा को हिमालय की ऊंचाई प्रदान कराना चाहता है ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं मंचों के अभाव में दबकर नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के समक्ष कई प्रकार की चुनौतियां हैं जिसका समाधान हिंदुत्व के जीवन दर्शन में समाहित है। विद्यार्थी परिषद का यह प्रयास है कि भारतीयों के अंदर इस भूमि एवं यहां के जीवन दर्शन का ज्ञान भरे।

कॉलेज के प्राचार्य राम अबधेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से महाविद्यालय प्रशासन भी बहुत कुछ सीख लेती है। सुंदर मैनेजमेंट के साथ 1 दिन में 7 विधाओं का कार्यक्रम आयोजित करना तथा उन्हें पुरस्कार प्रदान करना अनोखा कदम है। महाविद्यालय बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र छात्राओं के सहयोग से संवर्धित होती है।

प्रोफ़ेसर कमलेश कुमार एवं शशिकांत पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करते रहती है जो उनकी ऊर्जा को सकारात्मकता प्रदान करती है। जिस समय हम अपने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में गिरावट देखते हैं ठीक उसी समय विद्यार्थी परिषद गिरावट की छतीपूर्ति के लिए प्रयासरत रहती है।

जेपी शर्मा व जिला प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद यदि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है तो उसका कारण हमारी सदस्यता संख्या नहीं है। उसका कारण विद्यार्थी परिषद के बहुमुखी आयाम हैं जो सामान्य ,मेडिकल ,इंजीनियरिंग ,कृषि अभियांत्रिकी कला के विभिन्न विधा से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं को संगठन से जोड़कर उचित मंच प्रदान करती है। इस कारण हम समाज के सभी तबके को अपने विचारों से जोड़ते हैं।

पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी व प्रान्त विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जिले के विभिन्न इकाई में छात्रोंनमुखी कार्यक्रम का आयोजन कर रही है ताकि समाज भारतीयता के तत्वों से परिचित हो सके।

जिला संयोजक सोनू सरकार व विभाग सह संयोजक शिवम कुमार ने कहा कि संगठन का प्रयास है कि जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्थानीय छात्र-छात्राओं के उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाए एवं उन्हें उनकी रूचि के मुताबिक प्रशिक्षण दिया जाए।

मौके पर प्रान्त छात्रा सह प्रमुख स्वेत निशा , नगर मंत्री पुरषोत्तम कुमार , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिंस परमार ,आदित्य राज, दिव्यम कुमार ,आयुष कुमार ,मनीष कुमार ,तेघड़ा नगर मंत्री गोविंद ,रोहित कुमार ,अतुल गर्ग ,आर्यन सिन्हा ,नगर सह मंत्री आकाश गौतम , ध्रुव कुमार शांतनु ,कमल कश्यप ,सोनल प्रिया ,नेहा ,पल्लवी ,प्रियदर्शिनी झा ,विकास झा ,अमन कुमार ,रौशन ,नितिन ,कौशिक ,प्रह्लाद ,वीरू ,विवेक ,अंकित ,अजीत, मृत्युंजय गोलू ,विवेक ,सुनिल व अन्य मौजूद रहे।

रंगोली में निधि प्रथम ,मनीषा द्वितीय व अर्चना शर्मा तृतीय

पेंटिंग में नैना शर्मा प्रथम ,आर्यव चौहान द्वितीय व सरस्वती कुमारी तृतीय

भाषण में सत्यप्रकाश प्रथम ,अमन द्वितीय व रामकिंकर तृतीय

मेहंदी में श्रीतमा प्रथम ,प्रीति द्वितीय व रघुवीर तृतीय

संगीत में अंकिता भारद्वाज प्रथम ,केशव चौधरी द्वितीय ,रिया झा तृतीय

दौड़ में सोनू प्रथम ,प्रियांशु द्वितीय ,गोविंद तृतीय

छात्रा दौड़ में आरती प्रथम ,प्रियंका द्वितीय ,पूजा तृतीय

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed