Fri. Jul 18th, 2025

आजादी के अमृत महोत्सव पर 22 मई को क्रीड़ा भारती बाइक रैली के द्वारा करेंगे राष्ट्र की प्रदक्षिणा कार्यक्रम

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ 22 मई को पूरे देश में 250 जगहों से जबकि बिहार में 8 जगहों से प्रारंभ होगी एक साथ बाइक रैली।

@ बेगूसराय जिले में बीहट बड़ी दुर्गा स्थान से निकलकर खगड़िया तक जाएगी बाइक रैली।।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हो रहे भारत प्रदक्षिणा कार्यक्रम की तैयारी हेतु क्रीड़ा भारती, बेगूसराय की बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय, हीरालाल चौक, बेगूसराय में तथा बड़ी दुर्गा स्थान, बीहट में आयोजित की गई। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान खिलाड़ियों से किया गया।

बड़ी दुर्गा स्थान, बीहट में पटना से बाइकों की आने वाली टीम के स्वागत हेतु स्वागत समिति के संयोजक की जिम्मेदारी बुल्लू सिंह एवं नितेश कुमार को दी गई है। उपरोक्त जानकारी क्रीड़ा भारती के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी सुरेंद्र किशोरी ने दी।

बैठक में जिला कार्यवाह राजू जी, नगर कार्यवाह अभिनव कुमार, भामाशाह उप नगर कार्यवाह राजकुमार जी, क्रीड़ा भारती के जिला सह मंत्री बाबुल कुमार, उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, विकास कुमार, क्रीड़ा भारती के बेगूसराय प्रखंड संयोजक रोशन कुमार, मटिहानी प्रखंड संयोजक अमन कुमार, बरौनी के प्रखंड संयोजक पुलकित कुमार, कार्यालय प्रभारी अभिजीत कुमार, खिलाड़ी राजू कुमार, रवि कुमार, अंकिता कुमारी, आरती कुमारी, शालिनी कुमारी शामिल हुए।

बैठक में क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मां भारती की अभिनव अर्चना क्रीड़ा भारती के साथ राष्ट्र की प्रदक्षिणा कार्यक्रम का उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्र की एक साथ बाइक के द्वारा परिक्रमा (प्रदक्षिणा) करना है, पूरे देश में एक साथ एक समय एक दिन 250 से ज्यादा निर्धारित जगहों से बाइकर्स की रैली निकलेगी जो अपने अगले निर्धारित पड़ाव पर जाकर समाप्त होगी।

बिहार में यह रैली उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से प्रवेश करेगी जो छपरा में आकर रुकेगी, छपरा के बाइकर्स की टीम हाजीपुर तक आएगी, हाजीपुर के बाइकर्स की टीम पटना तक आएगी, पटना बाइकर्स की टीम बेगूसराय के बीहट तक आएगी और बेगूसराय बाईकर्स की टीम बिहट से खगड़िया तक जाएगी, खगड़िया बाईकर्स की टीम नवगछिया जाएगी, नवगछिया बाइकर्स की टीम कुर्षेला कटिहार तक जाएगी,कटिहार की टीम पूर्णियां तक जाएगी और पूर्णिया बाईकर्स की टीम दालकोला पश्चिम बंगाल तक जाएगी। जहां से पश्चिम बंगाल की टीम इसे आगे बढ़ाएगी।

वही नवगछिया से भागलपुर की टीम बांका तक जाएगी और बांका की टीम देवघर झारखंड तक जाएगी।

क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष सह इस कार्यक्रम के राज्य संयोजक सुमन चंद ने बताया कि पूरे देश में एक ही दिन 22 मई को ही सुबह 8:56 में सारे जगहों से बाइकर्स टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, सभी टीमें अपने निर्धारित स्थलों तक जाएगी, हरी झंडी दिखाने से पूर्व मां भारती और क्रीड़ा भारती के आराध्य देव हनुमान जी पूजा अर्चना की जाएगी, बाइकर्स को कार्यक्रम एवं सुरक्षा के निमित्त शपथ दिलाई जाएगी, राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। गंतव्य तक पहुंचने वाले बाइकर्स टीम का स्वागत वहां के स्थानीय कार्यकर्ता करेंगे।

क्रीड़ा भारती बिहार प्रांत के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी ने बताया कि उत्तर बिहार प्रांत में छपरा, हाजीपुर (वैशाली), बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया (भागलपुर), कटिहार एवं पूर्णिया जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है।

क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने कहा कि क्रीड़ा भारती का आया अभिनव और अनूठा प्रयास मां भारती को समर्पित है। जिसके माध्यम से देश की एकता अखंडता एवं खेल खिलाड़ियों के उत्थान का संदेश देने का प्रयास क्रीड़ा भारती कर रही है। इस कार्यक्रम की संरचना ऐसी बनाई गई है कि भारत एक माले में पिरोए दिख रहा है साथ ही मध्य भारत में ओम का उच्चारण बने ऐसी रचना की गई है।

आगे भी क्रीड़ा भारती के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगे। उत्तर बिहार प्रांत में सभी स्टार्टिंग पॉइंट पर राज्य संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जिनके देखरेख में कार्यक्रम संपन्न होगा। बाइकर्स की टीम को सुबह 8:00 बजे अपने प्रारंभिक स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बेगूसराय के जिला कार्यवाह राजू जी ने कहा कि क्रीड़ा भारती लगातार कुछ नए कार्यक्रम के साथ खेल खिलाड़ियों के बीच उपस्थित होती रही है। इससे पूर्व भी 75 करोड़ सूर्य नमस्कार एवं जीजा मां सम्मान समारोह के द्वारा खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित करने का अनूठा कार्यक्रम क्रीड़ा भारती कर चुकी है। संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों का अपेक्षित सहयोग इस कार्यक्रम को करने का आह्वान उन्होंने किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह अभिनव कुमार ने कहा कि बेगूसराय नगर से भी बाइकर्स की टीम इस अभियान में शामिल होगी। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य कार्यक्रमों की भांति यह कार्यक्रम भी बेहतर और सफल रूप से पूर्ण किया जाएगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed