बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ सॉफ्टवेयर इंजीनियर रचना राय के सहयोग से टीम साईं की रसोई ने जरूरतमंद बच्चे को उपलब्ध करायी ट्राई साईकिल
@ तेघड़ा प्रखंड के चिल्हाय घाट अम्बा वार्ड 9 का है दिव्यांग जरूरतमंद
टीम साईं की रसोई ने जिले के ही बेगूसराय गाछी टोला निवासी रचना राय के सहयोग से प्राप्त ट्राई साईकिल उस जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम किया है जिसे अभी तक किसी के भी सहयोग से ट्राई साईकिल प्राप्त नहीं हो सका था।
दिव्यांग बच्चे की माँ ने बताया कि बहुत छोटे में ही तिलरथ रेलवे क्रोसिंग में खड़ी ट्रेन के नीचे रास्ता पार करने के क्रम में ट्रेन खुल गयी और इस बच्चे ने हादसे में अपना दोनों पैर गंवा दिया ।
स्थानीय ग्रामीणों ने ट्राई सायकिल देने पर रचना राय और टीम साईं की रसोई की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी तक किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि कोई इस तरह मदद को आगे आएंगे और आपलोगों ने बेगूसराय से आकर यह साबित किया कि मानवता अभी भी जिंदा है ।
टीम साईं की रसोई के अमित जायसवाल और कुन्दन गुप्ता ने बताया कि हमसभी का हमारी टीम का शुरू से ही प्रयास रहा है कि जो जरूरतमंद हैं उन्हें हरसंभव मदद किया जाए। उसी कड़ी में तेघड़ा प्रखंड के चिल्हाय गाँव के नजदीक अम्बा वार्ड 9 में जब इस जरूरतमंद दिव्यांग के पास पहुँच ट्राई साईकिल दिए, तो इस 8 वर्षीय बच्चे के चेहरे पर खुशी थी ।
अभी यह दिव्यांग बच्चा अपने हाथों में चप्पल पहन रेंग रेंगकर पढ़ने जाने को मजबूर था लेकिन अब यह ट्राई साईकिल मिलने के बाद इसे स्कूल जाने से लेकर अन्य कार्यों में काफी मदद मिलेगी ।
ट्राई साईकिल देने में मदद करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर रचना राय ने बताया कि टीम साईं की रसोई के नेक प्रयासों को देखते रही हूँ , अच्छा लगता है ये देखकर की अपने शहर बेगूसराय में इस प्रकार का कार्य हो रहा है। जिससे सीधे फायदा जरूरतमंदों को होता है , ऐसे में मुझे जब इस जरूरतमंद की मदद करने का मौका मिला तो मैंने बिना देर किए आगे बढ़कर इस बच्चे की मदद की।