बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
काम करो ऐसा, कि पहचान बन जाये; हर कदम ऐसा चलो, कि निशान बन जाये। कुछ ऐसा ही काम कर रही है सैन्य अधिकारियों की आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के सहयोग से टीम साईं की रसोई ने शिक्षित समाज अभियान के तहत बदलपुरा के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को किताब उपलब्ध कराया गया। ये किताबें स्कूल के पुस्तकालय मे रखे जायेंगे और जरूरतमंद छात्रों को समय समय पर दिए जायेंगे ताकि इन किताबों का इस्तेमाल हर सत्र में हो सके । रसोई टीम की ओर से विद्यालय प्रबंधन को कक्षा 6 से कक्षा 10 के लिए भारती भवन प्रकाशन के गणित और विज्ञान का 10 – 10 सेट किताब उपलब्ध कराया गया।
साईं की रसोई टीम के “शिक्षित समाज” अभियान के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों को साधन संपन्न बनाने की कड़ी में पुनः शनिवार को रसोई टीम के सदस्य शिक्षित समाज अभियान के तहत श्री विजय राघव आदर्श उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा के विद्यालय प्रबंधन को कक्षा 6 से कक्षा 10 के लिए भारती भवन प्रकाशन के गणित और विज्ञान का 10 – 10 सेट किताब उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर विद्यालय प्रधान कंचन कुमारी , विद्यालय के शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों ने रसोई टीम के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस नेक पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया ।
मौके पर विद्यालय के चेतना सत्र में मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए रसोई टीम के अमित जायसवाल ने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का सबसे पहला उद्देश्य अच्छा नागरिक बनना और उसके बाद व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफल व्यक्ति बनना होता है। हम बिना अच्छी शिक्षा के अधूरे हैं क्योंकि शिक्षा हमें सही सोचने वाला और सही निर्णय लेने वाला बनाती है। इस प्रतियोगी दुनिया में, शिक्षा मनुष्य की भोजन, कपड़े और आवास के बाद प्रमुख अनिवार्यता बन गयी है। यह सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान प्रदान करने के साथ सामाजिक मुद्दों के बारे में अच्छी आदत डालने और जागरुकता को बढ़ावा देती है।
रसोई टीम के खाद्य मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के अधिकारियों के सहयोग से यह कारवाँ आगे बढ़ रहा है, सेना सरहद की रक्षा करने के साथ साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
वहीं रसोई टीम सदस्य राघव और रौनक ने बताया ये किताबें स्कूल के पुस्तकालय में रखे जायेंगे और जरूरतमंद छात्रों को समय समय पर दिए जायेंगे। ताकि इन किताबों का इस्तेमाल हर सत्र में हो सके।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने चेतना सत्र के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए रसोई टीम के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि रसोई टीम के माध्यम से सैन्य अधिकारियों ने ग्रामीण इलाकों के सरकारी विद्यालयों को समृद्ध बनाने की जो पहल की है उससे दूसरे लोगों को भी सीख लेने की जरूरत है।
सैन्य अधिकारी देश सेवा के साथ साथ समाज के अंतिम तबके तक के जरूरतमंदों के मदद हेतु भी आगे आते रहे हैं , जो कि अपने में एक मिसाल है । इसका अनुसरण निश्चितरूपेन सुखी सम्पन्न लोगों को भी जरूर करना चाहिए।
आज के किताब दान अभियान के लिए मेजर तरणदीप, मेजर शशांक चौहान, स्क्वाड्रन लीडर अविनाश सिन्हा, लेफ्टिनेंट कर्नल मनचंदा, मेजर अमन, लेफिटनेंट कमांडर हिमांशू जी के सकारात्मक प्रयासों से ये सम्भव हो सका।
मौके पर रसोई टीम के अभिषेक कुमार, खाद्य मंत्री पंकज कुमार , रौनक अग्रवाल , राघव सिंह , निशांत भारद्वाज मौजूद थे। विद्यालय के शिक्षक / शिक्षिका सुनील कुमार , विनय कुमार , आशा कुमारी , प्रभा कुमारी , कुमारी राममणि , सुनीता कुमारी , रामकल्याण महतो , प्रीति कुमारी ,पुतुल कुमारी , भावना कुमारी व रबीना बेगम मौजूद थीं।