बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले में चार वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में पनहांस वार्ड 26 निवासी दुर्गा रजक की पत्नी अनिता देवी की हुई मृत्यु का इंश्योरेंस क्लेम मे 06 लाख रूपये की राशी का चेक जदयू नेता गौरव सिंह राणा के द्वारा पिडित परिवार को न्यायालय के द्वारा दिलवाया गया।
ज्ञात हो की 03-09-2018 को अनिता देवी की मृत्यु मोटरसाइकिल से ठोकर लगने के कारण घर के ही समीप सडक पार करने के दौरान हो गई थी। घटना के उपरांत पीड़ित परिवार के द्वारा सडक जाम कर मुआवजे की मांग की गई थी, लेकिन घटना एक्सिडेंट मे अकेले मृत्यु होने पर कोई भी मुआवजा नहीं देने की बात आपदा प्रबंधन की ओर से कही गई थी। दुर्गा रजक को दो पुत्र और दो पुत्री है। इसको लेकर मृतक के पति दुर्गा रजक ने न्यायालय मे गाडी पर मुकदमा दायर किया।
आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण दुर्गा रजक का मुकदमा लडना नामुमकिन होता दिखाई दे रहा था। तब जाकर उन्होने गौरव सिंह राणा को वर्ष 2020 मे इस मुकदमे का डिटेल उपलब्ध कराया । इसको लेकर दुर्गा रजक को मुकदमे लडने मे गौरव सिंह राणा के द्वारा आर्थिक मदद एवं कडी मेहनत भी किया गया । तब जाकर आज न्याय मिला ।
इससे पूर्व मे भी गौरव सिंह राणा के द्वारा अनेको लोगो को आपदा प्रबंधन से दुर्घटनाग्रस्त मे हुई लोगो की मृत्यु के उपरांत परिजनो को राशी दिलवा चुके है।
न्याय पद्धति के द्वारा इस जीत पर श्री राणा ने कहा कि न्यायालय से मिले इस न्याय मे अधिवक्ता रजनीश कुमार जी के प्रति भी हम धन्यवाद ज्ञापित करते है।