Mon. Dec 29th, 2025

“माँ का हमारे जीवन मे क्या मायने है” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति बेगूसराय की ओर से मध्य विद्यालय मारवाड़ी भजनाश्रम में मातृ दिवस पर एक निबंध प्रतियोगिता “माँ का हमारे जीवन मे क्या मायने है” इसका आयोजन अध्यक्षा श्रीमती सरिता सुल्तानिया के नेतृत्व में किया गया।

उन्होंने बताया कि माँ संवेदना है,भावना है, एहसास है। माँ जीवन के फूलों में खुशबू का वास है, माँ पूजा की थाली है, मंत्रों का जाप है। माँ ममता की धारा है, कलम दवात और स्याही है, माँ जीवन का हवन है,काशी है कावा है। माँ के विना सृष्टि की कल्पना अधूरी है, माँ का महत्व कभी कम नहीं हो सकता और माँं जैसा दुनिया में कोई हो ही नहीं सकता।।

निबन्ध प्रतियोगिता में तीन बच्चों का उत्कृष्ट स्थान रहा। प्रथम महक कुमारी, द्वितीय हर्षिता कुमारी, तृतीय भवेश कुमार। वहीं बच्चों को जेम भी खिलाया गया। उसमे विजेता बच्चों को महिला समिति बहनो ने पुरुस्कृत किया। बच्चों की दुनिया की यही हलचल जीवन का रंग लाती है। ये बच्चे बहुत जरूरतमन्द और गरीब परिवार से है। इन्हें जब खुशियां मिलती है तो ये दुगुने उत्साह से स्कूल आते है। ऐसा प्रधाध्यपक अनिल कुमार जी ने कहा।

शिक्षका सीमा कुमारी ने महिला समिति बहनो से हमेशा इसी तरह प्रोग्राम करने की प्राथना की।
वहाँ बच्चों को पीने का पानी दूषित रहता है, शिक्षिका किरण कुमारी, लीलावती एवम घनश्याम वियोगी जी के कहने पर वनवासी महिला समिति ने वहाँ शुद्ध जल का इंतजाम किया ।इतनी गर्मी में बच्चों को ठंडा शुद्ध जल उपलब्ध कराया साथ ही फलों और टॉफ़ी का भी वितरण बच्चों में बहनों ने अपने हाथों से किया।
बच्चों का चेहरा सामान पाकर चहक रहा था।

इस अवसर पर सुधा मस्करा, बीना हिसरिया, बीना गुप्ता, पूजा अग्रवाल, रोली अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, ब्यूटी गुप्ता आदि ने उत्साह पूर्वक उस प्रोग्राम को सफल बनाया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed