बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में पुलिस गश्ती द्वारा सघन वाहन जॉच के दौरान 02 पिस्टल एवं 03 जिन्दा कारतूस के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया।
खबरों के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि एक बाईक पर सवार तीन अपराधकर्मी अवैध हथियार लिये हुए बेगूसराय से जीरो ० माईल की ओर जा रहा है। उक्त सूचना की जानकारी पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा पुलिस कप्तान के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिंघौल ओ ० पी ० अध्यक्ष पु ० अ ० नि ० दीपक कुमार , स ० अ ० नि ० विरेन्द्र राय एवं गृहरक्षक सशस्त्र बल , सिंघौल थाना द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मी को 02 पिस्टल एवं 03 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी से पुछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि ये सभी मोटरसाईकिल लूट करने की योजना बनाये थे। उसी क्रम में मोटरसाईकिल का पीछा कर रहें थे । परंतु पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण पकड़े गये ।
समय पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना को अंजाम देने से रोक दिया गया । गश्ती दल टीम को अलग से पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
इन अपराधियों पर मुफ्फसिल ( सिंघौल ) थाना कांड सं ० 228/22 , दिनांक 07.05.22 धारा- 25 ( 1 – बी ) ए 0 / 26 / 35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया वही इन अपराधियों के द्वारा बरामद किए 02 पिस्टल, 03 जिन्दा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल।
गिरफ्तार अभियुक्त में 01. विकास कुमार पे ० श्री गंगा दास सा ० विष्णुपुर वार्ड नं 0 42 थाना – नगर जिला – बेगूसराय ।
02. पांडव महतो पे ० स्व ० जगदिश राय सा ० बाघा वार्ड नं ० 24 थाना – नगर जिला – बेगूसराय
03 , कुन्दन कुमार उर्फ नेपाली महतो पे ० स्व ० अवघेश महतो सा o बाधा वार्ड नं ० 29 थाना – नगर (लोहियानगर ) जिला – बेगूसराय ।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200