बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जरूरतमंदों को सही समय पर सहयोग करने से उसकी आवश्यकता पूर्ति अवश्य होती है और उसके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाती है। वनवासी कल्याण आश्रम महिला समिति ने कुसमहौत जाकर स्वर्गीय राजेंद्र सदा की बेटी की शादी में सहयोग राशि दी और विवाह सम्बंधित सामग्रियां यथा साड़ियां, दूल्हा-दुल्हन के कपड़े, जेवरात, शाल, चादर, कुकर, कैसरोल, आयरन, तौलिया आदि जरूरत का सामान दिया।
स्वर्गीय राजेंद्र सदा जी राष्ट्रीय संगठन के एक निष्ठावान नेता एवम वनवासी कल्याण आश्रम के कर्मठ समर्पित सिपाही थे। जो अनवरत 25-26 सालों से संगठन में निष्ठापूर्वक कार्य करते आ रहे थे। वे शबरीमाता मंदिर के पुजारी भी थे। इनको सम्मान देने वास्ते इनका स्मारक भी कुसमहौत में बनाया गया। ये निश्चल व्यक्तित्व के धनी थे।
आज इनकी बेटी की शादी में सहयोग की जरूरत हुई तो, संस्था ने अपनी तरफ से आगे बढकर यथासंभव सहयोग दिया और उनकी क्षति की पूर्ति का प्रयास किया गया।
“सहयोग करो तो सारथी बनकर, स्वार्थी बनकर नहीं” वनवासी क. आश्रम ने फिर से इसबात को साबित किया।
वनवासी कल्याण आश्रम में इस महतीकार्य के प्रेरणास्रोत, जहां “गंगा समग्र” के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री अमरेंद्र कुमार”लल्लू रहे। वहीं नगरीय इकाई बेगूसराय के अध्यक्ष श्री शंभू कुमार, महासचिव संदीपअग्रवाल, सचिवद्वय राकेश पांडेय, निर्मितराय “गुड्डूजी” आदि के अथक प्रयास से यह कार्य संपन्न हो पाया।
यह कार्यक्रम श्रीमती सरिता सुल्तानिया के नेतृत्व में महिला समिति की बहनों ने, उदारतापूर्वक दान/उपहार देकर कार्य को सफल बनाया। श्रीमती सुधा मस्करा, पूजा अग्रवाल, रोली अग्रवाल, बीना गुप्ता, बीना हिसारिया, सविता अग्रवाल, किशोरी मिश्रा, ममता अग्रवाल आदि बहनो ने बढ़चढ़कर उत्साह पूर्वक स्व. राजेंद्र सदा के कुस्महौत आवास तक कड़ी थूप में मेहनत की।
अध्यक्षा श्री मति सरिता सुलतानियाँ ने कहा कि अगर हम किसी की मजबूरी को अपनी मजबूरी बनाकर उसकी मदद कर सकते हैं तो यह जरूर करना चाहिए। प्रार्थना करते हुए होठों से अच्छे होते हैं मदद करते हुए हाथ।
वनवासी कल्याण आश्रम की उपाध्यक्ष उषा रानी ने वहां की जनता को विश्वासदिलाया कि “जब भी जरूरत महसूस हो हम मौजूद रहेंगे”,ये शब्द सुनकर वहां की महिलाओं के चेहरे पर संतोष की छाया आ गई थी।
इस अवसर 4 साड़ी, 01बेडसीट,
01 तौलिया, 01 शॉल, 01हॉट केस सीट, 01 शूटिंग साड़ी, 01मच्छरदानी, 01 आयरन, 02 स्टील थाली सेट(5बर्तन)+ 05 बर्तन, 01 केशरोल मिल्टन, 01 सेट ज्वैलरी, 01 प्लास्टिक बाल्टी, 01स्टील कलशी बड़ी, 01 सुहाग पिटारी,(चूड़ी, सिंदूर दानी,मेहंदी, बिंदी आदि समान), 01 चुनरी, 01 कुकर (पितुरा), 03 केशरोल सहित 6000 नगद रूपया दिया गया।।