बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ एबीवीपी और नोवा के संयुक्त प्रयास से एस के महिला कॉलेज में लगा सैनिटरी नैपकिन मशीन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं नेतरहाट स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आज श्री कृष्ण महिला कॉलेज में सेनेटरी पैड की मशीन लगाई गई। उक्त मशीन का लोकार्पण टोक्यो में कार्यरत इंजीनियर तथा इस अभियान से जुड़े विकास रंजन की माता पूर्व शिक्षिका सरस्वती कुमारी, एस के महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ विमल कुमार, एनसीसी के पदाधिकारी अर्चना कुमारी, एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं सौरभ कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ फीता काटकर मशीन का विधिवत शुरुआत किया गया।
इस अवसर पर शिक्षिका सरस्वती कुमारी ने कहा कि आज का समाज सभी प्रकार के दुराग्रह से ऊपर उठकर किसी भी विषय पर बातचीत को तैयार है जिसका एक उदाहरण सेनेटरी पैड का आम प्रचलन में आना है। जिस समय माननीय प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से सेनिटेरी पैड की चर्चा किए थे। उस समय हमारा समाज इसे हेय दृष्टि से देखता था किंतु आज महिलाएं एवं छात्राएं इसको लेकर जागरूक हुई है।
प्राचार्य प्रोफेसर विमल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र छात्राओं के लिए अनोखा कार्यक्रम लेकर आती रही है। मिशन साहसी जैसा कार्यक्रम छात्राओं को शारीरिक रूप से सशक्त करने के लिए था। ठीक उसी प्रकार सेनेटरी पैड उन्हें मानसिक एवं शारीरिक दोनों प्रकार से सशक्त करेगा। इसके लिए हम पूरे महाविद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संगठन को धन्यवाद देते हैं।
पिछले दिनों महिला कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में इसी संगठन से जुड़े राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने जिले के प्रत्येक गांव में इस मशीन को लगाने की बात कही थी, आज वह दिन हमारे बीच आ गया।
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में लेकर चली है। प्राथमिक रूप से इसे जिले के 20 गांव में लगाने की योजना है, उसके उपरांत जिले के 200 गांव में इस अभियान को चलाया जाएगा। इसके लिए हम सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा भी करते हैं।
जिला संयोजक सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज देश की 36% महिला आबादी इस पैड का प्रयोग करती है। जबकि 70% मासिक धर्म से जुड़ी बीमारियां केवल सेनेटरी पैड के गलत प्रयोग के कारण हो रही हैं। ऐसी स्थिति में भारत सरकार का स्वास्थ्य बजट और नारी सशक्तिकरण की बात अधूरी रह जाती थी। इस समस्या से निजात पाने के लिए विद्यार्थी परिषद ने इसे अंगीकार किया है।
इन्होंने कहा कि केवल एक रुपए के सिक्के डालने पर उस मशीन से सेनेटरी पैड निकलती है। जिसके प्रयोग के बाद निष्पादन की व्यवस्था भी महिला कॉलेज में की गई है। इन्होंने अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में छात्राएं इसका प्रयोग करें तथा अपने अंदर के झिझक को समाप्त कर सशक्तिकरण के मार्ग पर चलें, जिसमें विद्यार्थी परिषद हमेशा उनका सहयोग करते रहेगी।
प्रांत छात्रा सह प्रमुख श्वेत निशा एवं महिला कॉलेज इकाई अध्यक्ष सोनल प्रिया ने कहा कि जिले के कई गांव से छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं इसलिए विद्यार्थी परिषद महिला कॉलेज में ही इस मशीन को स्थापित करने का कदम उठाई है। हम यहां के प्रशासनिक अधिकारियों से यह आशा करते हैं कि वह इस मशीन को निरंतर प्रयोग में लाते रहेंगे तथा पूर्ववर्ती छात्र संगठन द्वारा यह भी वादा किया गया है कि जब भी पैड समाप्त होगा हम उसका नियमित आपूर्ति करते रहेंगे। आने वाले समय में बड़ा प्रभाव दिखेगा।
इस अवसर पर यूको बैंक के अधिकारी एवं इस संगठन से जुड़े सौरभ कुमार एवं नगर सह मंत्री आकाश कुमार ने कहा कि समाज विद्यार्थी परिषद से जिस प्रकार की आशा रखती हैं , हम हमेशा उस पर खरा उतरने का प्रयास किए हैं तथा पुरानी परंपराओं को तोड़कर एक नए स्वच्छ विचार को समाज में स्थापित करने का प्रयास किए हैं जो हमारे समाज की महिलाएं और लड़कियों के सहयोग से सफल होगी।
इस कार्यक्रम अभियान में टोक्यो में कार्यरत इंजीनियर विकास रंजन , ब्रिटेन में कार्यरत इंजीनियर ओम प्रकाश, पटना तथा देश के कई भागों के लोग अपना सहयोग दे रहे हैं। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिव्यम कुमार तथा अंशु कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसे कई कार्यक्रमों को लेकर अमृत महोत्सव को मनाएगी।
मौके पर एस के महिला कॉलेज के कर्मी चंदन कुमार, राजीव कुमार, सुधीर कुमार, एनसीसी की कई छात्राएं उर्वशी, किरण, नेहा, नैंसी शुक्रिया, स्नेहा, संगम, अंजलि, जूली, मुस्कान, निखत, सलमा सहित महिला कॉलेज के शिक्षक शिक्षिका छात्राएं एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।




