वीरपुर, बेगूसराय।।
सोमवार को बाल श्रमिक विद्यालय के कर्मियों ने लंबित मानदेय भुगतान की मांगों को लेकर बेगूसराय के श्रम अधीक्षक सुंधाशु कुमार से मिला।
वीरपुर, चेरिया बरियारपुर समेत विभिन्न प्रखंडो से पहुंचे बाल श्रमिक विद्यालय के कर्मियों ने बताया कि वर्ष 2015-16 एवं 16-17 के लंबित भुगातान के लिए श्रम अधीक्षक से प्रतिनिधिमंडल मिला।
इस दौरान कर्मियों ने श्रम अधीक्षक को बताया कि मानदेय आवंटन के बावजूद भी मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है ।इस दौरान श्रम अधीक्षक ने बताया कि लेबर इंस्पेक्टर का सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही मानदेय भुगतान की प्रक्रिया हेतु आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, बाल श्रमिक विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, अनिल , राकेश कुमार ,पवन पोद्दार ,हीरा कुमारी ,मंजू कुमारी, शंभू कुमार समेत विभिन्न प्रखंडों के कर्मी मौजूद थे।


