Sun. Jul 20th, 2025

दर्जनों हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, कांडों में वांछित फरार कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिले के सिरदर्द दर्जनों हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, अनु ० जाति एवं जनजाति के अत्याचार के कांडों में वांछित फरार कुख्यात अपराधकर्मी राम कुमार सिंह उर्फ ओका सिंह को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी रामकुमार सिंह उर्फ ओका सिंह बेगूसराय जिला के कुख्यात अपराधी मृतक अजय सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य था । आपसी वर्चस्व की लाड़ई में सुनियोचित ढंग से अजय सिंह की हत्या इनके द्वारा किया गया था । अजय सिंह के हत्या के अपरांत नवकोढी थानान्तर्गत पहसारा गॉव में दो गैंग सक्रिय रूप से काम करने लगा।

एक गिरोह का संचालन राम कुमार सिंह उर्फ आको सिंह अपने अन्य सहयोगियों के साथ कर रहा था । दूसरे गिरोह का संचालन रमेश सिंह उर्फ गोलकी सिंह द्वारा किया जा रहा है । दोनों गिरोह में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आये दिन गैंगवार की घटना को अंजाम दिया जा रहा था ।

इसी क्रम में वर्ष 2021 जूलाई माह में दोहरे हत्याकांड को इन दोनो गिरोहों के द्वारा अंजाम दिया गया । गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी रामकुमार सिंह उर्फ आको सिंह के गिरोह से गाँव पहसारा एवं आस – पास के क्षेत्रों के आमजनों में काफी भय का महौल था एवं इनके डर से इनके विरूद्ध खुले रूप से बोलने के लिए कोई तैयार नहीं थे । कुख्यात अपराधकर्मी रामकुमार सिंह उर्फ आको सिंह के द्वारा विगत 28 साल में दर्जनों हत्या, रंगदारी, हत्या का प्रयास, अनु 0 जाति जनजाति अत्याचार, विस्फोटक पदार्थ अधि o की घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।

कुख्यात अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बेगूसराय द्वारा तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , बखरी श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया , जिसमें थानाध्यक्ष बखरी पु ० नि ० वासुकीनाथ झा , थानाध्यक्ष नावकोठी पु ० अ ० नि ० राजीव रंजन कुमार , पु ० अ ० नि ० खामस चौधरी नावकोठी थाना , स ० अ ० नि ० शंकर मंडल , बखरी थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया ।

विशेष टीम द्वारा इस संदर्भ में लगातर सूचना संकलन तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए कुख्यात अपराधकर्मी रामकुमार उर्फ आको सिंह को नावकोठी थानान्तर्गत गॉव पीरनगर में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता एवं आपराधिक इतिहास :

रामकुमार सिंह उर्फ आको सिंह पे ० दुना सिंह सा ० पहसारा थाना नावकोठी जिला – बेगूसराय ।
01. नावकोठी थाना कांड सं 0 71 / 94 , दिनांक 22.07.94 धारा -448 / 323 / 386 / 307/34 भा०द०विo

02. नावकोठी थाना कांड सं ० 67 / 96 , दिनांक 18.08.96 धारा -341 / 342/452 / 323/380 / 34 भा०द०वि० ।

03. नावकोठी थाना कांड सं ० 53 / 15 दिनांक 24.05.15 धारा -386 / 506 / 34 भा ० द ० वि ० एवं 3 ( 1 ) ( v ) sc / st act .

04. नावकोठी थाना कांड सं ० 73 / 15 दिनांक 26.06.15 धारा -341 / 323 / 504 / 34 भा ० द ० वि ० ।

05. नावकोठी थाना कांड सं० 45/16 दिनांक 11.06.16 धारा -341 / 323/379/504 / 34 भा ० द ० वि ० ।

06 . नावकोठी थाना कांड सं ० 48 / 16 दिनांक 15.06.16 धारा -452 / 386 / 504 / 506 / 34 भा०द०वि०।

07. नावकोठी थाना काड सं ० 100/17 दिनांक 08.11.17 धारा 341 / 447 / 328 / 379 / 354 / 504 / 506 / 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट।

08. नावकोठी थाना कांड सं 0 117/17 ,दिनांक 30.12.17 धारा 147 /148 / 149 / 341 / 302 / 120 B भाoदoवि एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।

09. नावकोठी थाना कांड सं ० 99/19, दिनांक 25.08.19 धारा 341/323/307/504 / 506 भा0द०वि ० एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम ।

10. नावकोठी थाना कांड सं ० 144 / 20 ,दिनांक 30.09.20 धारा -447 / 342 / 323 / 354 / 385/504 / 34 भा0द0वि ० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

11. नावकोठी थाना कांड सं ० 19 / 21 दिनांक 13.02.21 धारा -341 / 323 / 342 / 427 / 506/34 भा०द ०वि० ।

12. नावकोठी थाना कांड सं 0 20/21 दिनांक 14.02. 21 धारा -341 / 323 / 506/504/34 भा०द०वि० ।

13. नावकोठी थाना कांड सं ० 102 / 21 दिनांक 23.07.21 धारा -302 / 120 बी 0 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।।

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed