भगवानपुर, बेगूसराय।।
थाना क्षेत्र के शेरपुर सहलोरी गांव में शनिवार को विद्युत स्पर्शाघात से एक 26वर्षीय युवक की मौत हो गयी।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी निशा कुमारी ने बताया कि उसका पति 26 वर्षीय चन्दन कुमार, पिता सुरेश राय शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे घर के पीछे बने बाथरूम पर कर्कट चढ़ा रहा था।
तभी वे घर के बग़ल से गुजर रहे 11000 हाई वोल्टेज पावर के विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया तथा उसकी मौत होने तक बिजली की तार में सटा रहा। चंद मिनटों में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
निशा कुमारी ने कहा कि उसका पति चन्दन मजदूरी करता था और उसके कमाई से ही घर का भरण पोषण चलता था,अब वे कैसे तीन छोटे छोटे बच्चे की परवरिश करेगी और छाती पीट पीट कर दहाड़ मारकर रो रही थी।
मृतक अपने पीछे पत्नी तथा तीन छोटे छोटे बच्चे को छोड़ चले गए, जिसमें 5 वर्ष का पुत्र आदर्श कुमार, चार वर्ष की बेटी सुरुचि कुमारी तथा एक दो वर्ष की आरुषि है, जिसका भरण पोषण की जिम्मेदारी अब मृतक की पत्नी निशा कुमारी पर आ गई है।
घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजन गहरा शोक में डूबा हुआ है। मृतक चन्दन की मां और पत्नी छाती पीट पीट कर रो रहे थे। वहीं पिता बेसुध हो हर व्यक्ति का चेहरा देख रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने पीड़ित परिवार को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 रूपए देने का आश्वासन दिया है।