Fri. Apr 25th, 2025

मतदाता जागरूकता रैली निकाल जाने क्या दिया गया संदेश–

 

छपरा / एकमा (सारण) ::–

चंद्रप्रकाश राज / वीरेंद्र यादव :

 

@ मतदान प्रतिशत बढ़ाने व बिना किसी से प्रभावित हुए भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील

@ सभी प्रारंभिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी निकाली मतदाता जागरूकता रैली

एकमा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुन्दन कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत बाजार में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवाओं और आम नागरिकों ने भाग लिया।

इस दौरान मतदाता जागरूकता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने से संबंधित प्रेरणादायक नारे लगाए गए।
बीडीओ डॉ. कुन्दन कुमार ने बताया कि साफ-सुथरा सरकार बनाने के लिए सभी लोग अपने मत का प्रयोग जरूर करें।
उन्होंने भयमुक्त व निर्भिक होकर मतदान करने का अपील की।
इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर प्रसाद, सीडीपीओ रीता सिन्हा, बीएचएम राजू कुमार, अजय प्रताप सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र शर्मा, रिंकु देवी, लीला देवी, संतोष कुमार सिंह, रिता देवी आदि के अलावा जीपीएस, जीविका, सभी सेक्टर पदाधिकारी व स्वच्छताग्रही शामिल हुए।।

इसी तरह से प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी प्रारंभिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर प्रेरित किया।
उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर की प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह के नेतृत्व में सोमवार की सुबह छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियों को हाथ में रखकर नारे भी लगाया।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह, शिक्षक दिग्विजय गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, योगेश सिंह, अनिता पांडेय, अंजू कुमारी, वीभा कुमारी, सोनाली नंदा, कमल कुमार सिंह आदि शामिल थे।

उधर बीआरसी परिस स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय हंसराजपुर, प्राथमिक विद्यालय राजापुर आदि के बच्चों ने भी शिक्षकों के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed