Fri. Jul 18th, 2025

विजयोत्सव के अवसर पर :: पनहास चौक पर बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क का सौंदर्यीकरण व आदमकद विशाल प्रतिमा स्थापित करने का किया मांग 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

1857 क्रांति के महानायक स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की 164 वें विजयोत्सव के शुभ अवसर पर पनहांस चौक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर जिला प्रशासन के साथ-साथ बुद्धिजीवियों ने भी माल्यार्पण किया।

माल्यार्पण के उपरांत पार्क परिसर मे एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षा गौरव सिंह राणा ने किया । सभा मे मौजूद अशोक कुमार सिंह अमर ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की 80 वर्ष की आयु मे वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजी हुकुमत के दांत खट्टे किये थे ।उन्होने अंग्रेजी हुकुमत को बिहार से खदेरने का काम किया था । आज के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

वहीं बाईट कम्प्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा की अंग्रेजो की गोली जब बाबू वीर कुंवर सिंह के हांथ मे लगी तो। उन्होने अपने हाथ अपनी तलवार से काटकर मां गंगा को अर्पित कर दिया ।

नगर निगम के निवर्तमान मेयर उपेन्द्र सिंह ने वीर कुंवर सिंह पार्क को सौंदर्यीकरण करते हुए। बाबू वीर कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा लगाने पर अपनी सहमति जताई।

इस अवसर पर शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के जिला सचिव व शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह का जन्म आज ही के दिन 1777 ईस्वी में हुआ था और मृत्यु 26 अप्रैल को हुआ था। वीर कुंवर सिंह देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी थे। उन्होंने 80 वर्ष की आयु  में भी बहादुरी के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी, वह आज भी अनुकरणीय है।

वहां मौजूद पूर्व उप महापौर राजीव रंजन ने कहा की बाबू वीर कुंवर सिंह स्वाभिमान के प्रतिक थे । उन्होने समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया था ।

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पनहांस चौक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क का सौंदर्यीकरण के साथ साथ कुंवर सिंह की आदमकद विशाल प्रतिमा स्थापित करने की मांग गौरव सिंह राणा ने किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा, एसपी श्री योगेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल अधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी के ओएसडी श्री सच्चिदानंद सुमन, निवर्तमान महापौर श्री उपेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, पूर्व वार्ड पार्षद उदय कुमार सिंह, परमानंद सिंह,

 

आनन्द कुमार, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह, जदयू नेता गौरव सिंह राणा, पूर्व वार्ड पार्षद शंभू महतो, अमरेन्दर सिंह, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण, प्रदीप कुमार सिंह, विरेन्द्र कुमार सिंह, कुमार, दुर्गा रजक सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीणो ने माल्यार्पण किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed