भगवानपुर, बेगूसराय।।
थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव से लापता चार वर्षीय बालक का शव सूर्यपुरा गांव स्थित बुढ़ी गंडक नदी पर नवनिर्मित सूर्यपुरा विक्रमपुर पुल के समीप पानी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
इस संबंध में बताया जाता है कि किरतपुर निवासी राम लखन महतो के 4 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार शनिवार की संध्या 4:30 बजे से लापता था, रविवार को अहले सुबह सूर्यपुरा विक्रमपुर बूढ़ी गंडक नदी पर बन रहे पुल के समीप नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों की नजर बच्चे की लाश पर पड़ी, जिसकी खबर जंगल में आग की तरह पुरे क्षेत्र में फैल गई।
लापता बालक के परिजन भी समाचार सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को पहचानते ही दहाड़ मारकर रोने लगे। मृत अंकुश कुमार का पिता बनारस स्थित गैस कम्पनी में काम करता है जो सूचना मिलते ही पुत्र की तलाश में तत्क्षण घर पहुंचे लेकिन बदकिस्मती से वे अपने पुत्र को जिंदा नहीं देख सके।
बताया जाता है कि अंकुश कुमार तीन भाईयों में सबसे छोटा था। उक्त घटना को ले ग्रामीणों ने सूर्यपुरा संजात पथ को सूर्यपुरा चौक के पास घंटों जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना के एसआई नवीन कुमार, एएसआई अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। लेकिन वे घटना के कारणो का पता नहीं लगा सके। वहीं ग्रामीण पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और स्वान दस्ता को बुलाकर घटना की जांच कराने की मांग की।
इधर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतों , जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुन्देश्वर प्रसाद सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता अनोज साह घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों की मांग पर स्वान दस्ता को बुलाया गया। बावजूद घटना की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सका। उसके बाद पुलिस शव का अंत्यपरीक्षण हेतू अपने कब्जे में लेने में जुट गए ।
दूसरी तरफ मृतक की मां लीला देवी छाती पीट पीट कर रो रही थी । मां की ममता का दहाड़ देख ग्रामीणों की आंखें भी रो रही थी। गांव में मातम का माहौल बना हुआ था। मौके पर थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह सदल आगे की कारवाई में जूटे हुए थे।