Fri. Jul 18th, 2025

20वीं बेगूसराय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 28 एवं 29 मई को किया जाएगा आयोजित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार ताइक्वांडो संघ तत्वाधान बिहार ओलंम्पिक संघ के द्वारा मान्यता प्राप्त इकाई बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ की आम सभा बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने की।

संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि बैठक मे सर्वसम्मिती से निर्णय लिया गया की 20 वीं बेगूसराय जिला स्तरीय ताइक्वांडो (बालक-बालिका) प्रतियोगिता आगामी 28 एवं 29 मई को कल्याण केन्द्र ताइक्वांडो एकेडमी के द्वारा आयोजित किया जाएगा।

संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि आगामी होने वाली जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों को खेलने से लेकर उनके खाने व रहने की उचित व्यवस्था की जाएगी।साथ ही बैठक मे निर्णय लिया गया कि खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग हेतु विशेष कैम्प तथा नये खिलाड़ियों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साल भर के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई। कोषाध्यक्ष राधा स्वामी के द्वारा पिछले वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया गया।

बैठक मे कल्याण केन्द्र सचिव फुलेना रजक, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, कोषाध्यक्ष राधा स्वामी, कार्यकारिणी सदस्य मणिकांत, बागीश आनंद, मनोज कुमार स्वर्णकार, प्रशिक्षक जय शंकर चौधरी, महेन्द्र कुमार, श्याम कुमार राज, नीरज कुमार, शिव कुमार, रूपेश कुमार, श्याम किशोर, संदीप कुमार उर्फ़ छोटे, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव कुमार, लक्की भंगालिया, सूरज कुमार आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed