छपरा ::–
चंद्र प्रकाश राज :-
अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल के स्थानीय युवा इकाई लिओ क्लब छपरा सारण एवं लियो फेमिना ने 1 अप्रैल को स्थानीय बी सेमिनरी स्कूल में पौधारोपण कर अप्रैल फूल को अप्रैल कुल बनाने का संदेश शहर वासियों को दिया।
इस अवसर पर विद्यालय को चार गमला युक्त फूलदार पौधे दिए गए। क्लब के पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने कहा कि लियो क्लब हमेशा से किसी विशेष शिविर पर पौधा रोपण करते रहा है एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक पहल करता है।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मदेश्वर राय ने लियो क्लब के इस पहल को सराहनीय बताया एवं पौधारोपण के लिए आगे आने के लिए अन्य लोगों से भी अपील की।
मौके पर मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, मधुमीता गुप्ता, सनी पठान, रोहित प्रधान, प्रकाश कुमार, रवि कुमार भारती, प्रियंका, नेहा, सुमन के साथ शिक्षक राजेश ओझा, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।