बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
बरौनी रिफाइनरी व नगर भाषा कार्यान्वयन समिति के द्वारा टाउनशिप स्थित कम्युनिटी हाॅल मे पुस्तक मेला मे भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अशांत भोला ने की।
कवि सम्मेलन की शुरुआत मशहूर कवियित्री अराधना सिह ” अन्नू ने भगवती वंदना”स्वीकार करो मेरी अराधना ” से की। कवि प्रदीप कुमार ने आते ही अपनी कविता ”
गीत लिखे है बहुत प्रेम की ,
बहुत लिखी है कविताऐ।
लिखने चली है अब लेखनी ,
देश के वीरो की गाथाऐ।
सुनाकर दर्शको को जोश भर दिया।
कल्याण केंद्र के सचिव फूलेना रजक ने पुस्तक मेला पर कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरी। ओमकार यादव ने जब अपनी कविता
” माॅ तुझे हर मौसम ,
हर रूप मे देखा है।
जाडे मे बिस्तर गीला करने पर,
तुझे ठंढ मे ठिठुरते देखा है।
सुनाकर माहौल को गंभीर कर दिया।
माहौल को बदलते हुए कवि प्रसन्न कुमार मिश्र ने अपनी कविता “इतिहास और भूगोल की परीक्षा ” सुनाकर दर्शको को रोमांचित कर दिया।
युवा कवि इन्द्रजीत ने जब अपनी गजल
” तेरे हुस्न का दीदार ,
जबसे हुआ है।
लगता है मुलाकात,
मेरा रब से हुआ है।।
सुनाकर खूब तालियाॅ बटोरी।
कवि राजीव रंजन की अपने कविता
” पलभर का कौतूहल है ,
फिर सन्नाटा ही सन्नाटा है।।
सुनाकर दर्शको को सोचने पर मजबूर कर दिया।
कवियित्री अराधना सिह ” अन्नू ” ने अपनी कविता को जब स्वर दिया
” बनकर दोस्त , दोस्त को ही
छलता हुआ मिला।
इंसान कितने चेहरे
बदलता हुआ मिला।।
माहौल खुशनुमा हो गया।
कवि वागीश आनंद ने अपनी कविता
नशा उन्मूलन पर ,
सरकार की नजर है पैनी
शराब , गुटखा के बाद
थरथर काॅप रहा है खैनी।।
सुनाकर दर्शको को लोटपोट कर दिया।
वरीय कवि ललन लालित्य ने अपनी कविता
” सुनाओ वैष्णव
सुनाना चाहता हूॅ तेरी जवानी ”
सुनाकर सामाजिक व्यवस्था पर व्यंग्य कर खूब सुर्खिया बटोरी।
जिले के मशहूर कवि प्रफुल्ल मिश्रा ने अपनी कविता
” गाकर गीत कोई बन जाए ,
लता – रफी मुमकिन नही ,
लाख कोई क्रिकेट खेले ,
पर सचिन सा मुमकिन नही।
सुनाकर देश के महान विभूतियो को याद किया। अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरीय साहित्यकार अशांत भोला ने अपनी मुक्तक
” किसी को पीना नही आता ,
किसी को मरना – जीना नही आता।।
कोई वतन को खून देता है ,
और आपको पसीना नही आता।।
सुनाकर दर्शको को सोचने पर मजबूर कर दिया।
आरम्भ मे आगत कवियो का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक बरौनी रिफाइनरी के हिन्दी अधिकारी शरद कुमार ने किया। गोष्ठी के संचालक प्रफुल्ल मिश्रा अपने शब्दो से दर्शको को गुदगुदाते रहे।
इस अवसर पर वरीय प्रबंधक ( प्रशासनिक एवं कल्याण) नीरज कुमार , बालमुकुन्द कुमार, डा रमण झा , अरूण कुमार , डा रामेश्वर चौरसिया , बेबी कुमारी , नन्दु कुमार, अमरदीप कुमार, , तन्मय चक्रवर्ती, अमित कुमार, रवि कुमार समेत काफी गणमान्य उपस्थित थे।