Fri. Jul 18th, 2025

अपराध नियंत्रण के लिए बेगूसराय में वायरलेस से औचक वाहन चेकिंग की व्यवस्था शुरू

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए वायरलेस से औचक वाहन चेकिंग की व्यवस्था शुरू की है। थाना गस्ती गाड़ियों को G.P.S Control Room से और प्रभावी किया जा रहा है। जिसके फलस्वरुप भारी मात्रा में अवैध आग्नेयअस्त्रों की बरामदगी एवं गिरफ्तारी हुई है। जिससे कई बड़ी घटनाएं टल गई।

इस सप्ताह बेगूसराय जिले में अवैध आग्नेयस्त्रो की बरामदगी हुई है जिसमें पिस्टल 01, कट्टा 07, गोली 18, खोखा 01, मैगजीन 01 है।

22 मार्च को बलिया थाना की संध्या गस्ती एवं टाइगर मोबाइल द्वारा कुख्यात अपराधी कर्मी रंजन महतो को 01 लोडेड देशी कट्टा एवं 09 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना अध्यक्ष बलिया एवं उनकी टीम को पुरस्कृत किया गया जो निम्नवत है :-

पुलिस निरीक्षक अभय शंकर थाना अध्यक्ष बलिया थाना- प्रशस्ति पत्र,
पुलिस अवर निरीक्षक इम्तियाज झंकार- प्रशस्ति पत्र,
बलिया थाना के टाइगर मोबाइल /ससस्त्र रिजर्व गार्ड – नगद राशि।।

26 मार्च को बरौनी एफ0सी0आई0 ओ0पी0 द्वारा अंजनी कुमार हत्याकांड का खुलासा कर हत्याकांड में शामिल तीन अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी एवं मृतक का मोबाइल बरामद किया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी f.c.i. ओ0पी के पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया गया जो निम्न वत है:-

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
सदर श्री अमित कुमार- प्रशस्ति पत्र,
पु 0आ 0नि0 पल्लव कुमार ओपी अध्यक्ष एफ0सी0आई0- प्रशस्ति पत्र,
पु 0आ 0नि0 विनोद कुमार पाठक एफ0सी0आई0 ओ0पी0- प्रशस्ति पत्र,
जिला सूचना इकाई में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी – नगद राशि

27 मार्च नगर थाना के प्रातः गस्ती एवं टाइगर मोबाइल द्वारा कोचिंग संस्थान के पास एक अपराधी अजीत कुमार को 01 लोडेड देशी कट्टा एवं 03 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया जो निम्नवत है ;-
पुलिस अवर निरीक्षक वरुण कुमार ,नगर थाना – प्रशस्ति पत्र
नगर थाना में प्रतिनियुक्त सभी टाइगर मोबाइल – प्रशस्ति पत्र

27 मार्च बिहार अग्निशमन सेवा में फायरमैन की लिखित परीक्षा में 17 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ वाले मोबाइल से नकल करते हुए नगर थाना एवं लोहिया नगर ओपी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर भेजा जेल। सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जप्त। 04 F.I.R दर्ज।

30 मार्च नगर थाना की रात्रि गश्ती एवं टाइगर मोबाइल के द्वारा अपराध कर्मी सुशांत कुमार को 01 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए गस्ती पदाधिकारी एवं टाइगर मोबाइल को पुरस्कृत किया गया है जो निम्नवत है: –
स 0अ 0नि0 ललन कुमार , नगर थाना – प्रशस्ति पत्र
नगर थाना में प्रतिनियुक्त सभी टाइगर मोबाइल – प्रशस्ति पत्र

31 मार्च चकिया ओ0पी द्वारा हाल में NTPC Thermal power Plant चौक के पास से लूटा गया Eicher Tractor बछवाड़ा चम्था दियारा से बरामद किया गया। लूट में शामिल अपराधियों द्वारा प्रयोग की गई मोटरसाइकिल पुलिस ने की जप्त । घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित।

मध निषेध से संबंधित बेगूसराय पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई निम्नवत है:-
शराब से संबंधित दर्ज कुल कांड – 26
कुल गिरफ्तारी -57
जप्त वाहन की संख्या – 09
देसी शराब लीटर में- 134.2 लीटर
विदेशी शराब लीटर में – 2,038.255 लीटर
विनष्ट किए गए अवैध जावा महुआ शराब- 2050 लीटर एवम 05 भट्टी ध्वस्त किया गया।
दिनांक 21/03/2022 से 01/04/2022 तक बेगूसराय पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई निम्नवत है;-
जिले में कुल गिरफ्तारी -232
हत्या के कांडों में जेल भेजे गए फरार अपराधी -07
लूट के कांडों में जेल भेजे गए फरार अपराधी -02

बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 06243 -230200

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed