बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में जानलेवा वृद्धि तथा लगातार बढ़ती मंहगाई के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और सीटू से जुड़े श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ, बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ एवं श्रमजीवी छोटा परिवहन संघ के संयुक्त तत्वावधान में मूल्यवृद्धि एवं महंगाई के लिए जिम्मेदार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम ट्राफिक चौक पर आयोजित किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम से पूर्व बेगूसराय रेलवे स्टेशन चौक से ट्राफिक चौक तक एन एच 31 पर जानलेवा महंगाई विरोधी प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, सीटू नेता एवं बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह, ऑटो चालक संघ नेता अमरदीप कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, छोटा परिवहन संघ नेता रमेश मिश्र, गौरी महतों, श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ नेता मो ईदरीश, शत्रुघ्न कुमार, छोटू कुमार आदि कर रहे थे ।
ट्राफिक चौक पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश मिश्र और संचालन पंकज कुमार सिंह ने किया।
पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू राज्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के राज में महंगाई की मार से जनता त्राहि त्राहि कर रही है । डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से अम्बानी परिवार मालामाल हो रहा है वहीं आम जनता पैमाल पिस्तेमाल और कंगाल हो रही है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव एवं बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता संभालने के समय रसोई गैस 430/- प्रति सिलेंडर मिल रहा था और आज अब रसोई गैस 1200/-प्रति सिलिंडर होने वाला है। उसी तरह पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के माध्यम से कारपोरेट घरानों को जनता को लूटने की खुली छूट मिल गई है।
बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी की मार से कराह रही जनता के घरेलू खुदरा बाजार को ध्वस्त कर मॉल मार्केट के रास्ते कारपोरेट घरानों का कम्पनी राज स्थापित करने की साज़िश के विरुद्ध जनता को किसान आन्दोलन की राह का अनवरत संघर्ष चलाना होगा ।
पुतला दहन कार्यक्रम में अमरदीप कुमार सिंह, गौरी महतों, संजीव कुमार वर्मा,मंजीर आलम, गणेश झा,शिव कुमार राम,मो ईदरीश आदि बड़ी संख्या में शहरी गरीबों ने हिस्सा लिया।